UP के मेरठ में जिंदा जल गया इंसान, 31st की रात जलाई थी मोमबत्ती, नए साल में सबकुछ जलकर खाक

Published : Jan 01, 2024, 04:18 PM IST
fire

सार

31 दिसंबर को साल के अंत के साथ ही एक व्यक्ति के जीवन का भी अंत हो गया। महज एक मोमबत्ती ने न सिर्फ इंसान को बल्कि उसके पूरे घर संसार को जलाकर राख कर दिया। जिसने भी ये घटना देखी वह दंग रह गया।

मेरठ. एक व्यक्ति 31 दिसंबर की रात को खा पीकर सो गया। उसे क्या मालूम था कि वह रात उसकी आखरी रात होगी। दरअसल उसने रात को नए साल के जश्न में जमकर शराब पी और मोमबत्ती लगाकर सो गया। वहीं मोमबत्ती बिस्तर पर जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। उसी में वह व्यक्ति भी जिंदा जलकर खाक हो गया।

किराये पर रहता था सैन्यकर्मी

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले खटीकपुरा कॉलोनी में एक रिटायर्ड सैनिक विजय पिता रामलाल रहता था। जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। किराये के मकान में रहने वाले इस व्यक्ति ने 31 दिसंबरकी रात को जमकर शराब पी, बताया जाता है कि उन्होंने दिन से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। चूंकि किसी कारणवश घर में लाइट नहीं थी। इस कारण वे मोमबत्ती जलाकर ही काम चलाते थे। ऐसे में जलती हुई मोमबत्ती बिस्तर पर आकर गिर गई, जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग की चपेट में आने के कारण रिटायर्ड कर्मचारी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

लोगों ने मचाया शोर

घर में जलती आग देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की,इस दौरान फायर ब्रिगेड भी माके पर पहुंची और आग पर काबु किया गया।

परिवार से अलग थे रिटायर्ड कर्मचारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की आग के कारण जलने से मौत हुई है उनका नाम विजय कुमार है। वे लंबे समय से परिवार से अलग किराये के मकान में रह रहे थे। हादसे के बारे में पड़ोसियों का कहना है कि वे अधिकतर मोमबत्ती जलाकर ही काम चलाते थे। इसी कारण आग लगने से हादसा हुआ है। इस आग के कारण मृतक के घर की अधिकतर सामग्री भी जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें:  31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे UP के सभी स्कूल, कोहरे और ठंड के कारण समय भी बदला

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन