IIT में बंदूक की दम पर गैंगरेप करने वाले आरोपियों को भेजा जेल, भाजपा ने किया पार्टी से बाहर

आईआईटी में बंदूक की दम पर एक छात्रा के कपड़े उतराकर गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इन आरोपियों को भाजपा ने भी पार्टी से बाहर कर दिया था।

subodh kumar | Published : Jan 1, 2024 3:54 AM IST / Updated: Jan 01 2024, 09:29 AM IST

वाराणसी. आईआईटी में रात को घूमने निकली छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान है। इन्होंने बंदूक की नोक पर छात्रा से कपड़े उतराकर उसके साथ रेप किया था। छात्रा बड़ी मुश्किल से आरोपियों से बचकर निकली थी।

ये था मामला

Latest Videos

आईआईटी बीएचयू मैथमेटिकल इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक कर रही एक छात्रा दो माह पहले 1 नवंबर की रात 1.30 बजे घूमने के लिए बाहर निकली थी। वहीं उसका एक दोस्त भी मिल गया था। वे आपस में कुछ बातें कर रहे थे। तभी अचानक एक बुलेट पर सवार होकर तीन युवक आए और छात्रा के साथ घूम रहे लड़के को भगा कर लड़की को बंदूक दिखाकर उसके कपड़े उतरवाए, उन्होंने लड़की को किस भी किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इस मामले में छात्रों में जमकर आक्रोश फूट पड़ा था। उन्होंने आईआईटी परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को सख्त सजा देने के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की थी। वहीं इस घटना के बाद आईआईटी स्टूडेंट में जमकर भय व्याप्त हो गया था।

बुलेट सहित गिरफ्तार हुए आरोपी भेजे जेल

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उस बुलेट को भी जब्त कर लिया है। जिससे वे आईआईटी कैंपस में आकर गैंगरेप की घटना कर गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं।

भाजपा ने किया पार्टी से बाहर

आईआईटी में गैंगरेप की वारदात करने वाले तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। जिन्हें भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts