महिला ने जिद करके लिया स्मार्ट फोन, फिर देर रात तक लड़कों के ग्रुप में की चैटिंग, पति और दो बच्चों को छोड़कर हुई फरार

यूपी के आगरा में एक महिला पति को छोड़कर सोशल मीडिया पर बने फ्रेंड के साथ फरार हो गई। चार माह बाद वापस मिलने के बाद अब महिला पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है।

आगरा: एत्मद्दौला थाना इलाके की महिला ने पति से जिद कर स्मार्ट फोन खरीदा और उसके सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर कई नए दोस्त बना लिए। जब इस मामले की जानकारी पति को लगी तो उसने नाराज होकर पत्नी का मोबाइल ही तोड़ दिया। इस घटना से नाराज होकर पत्नी अपने दोस्त के पास ही चली गई। मामले में पीड़ित पति ने पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाई और अब चार माह बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है। हालांकि हैरान करने वाली बात है कि महिला अब पति के साथ उसके घर जाने को तैयार ही नहीं है। इस मामले में पुलिस महिला के बयान दर्ज करवाने की तैयारी में है।

देर रात तक ग्रुप में चैटिंग करती थी महिला

Latest Videos

महिला की शादी को तकरीबन 15 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं। मामले में पति ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की जिद पर स्मार्टफोन खरीदकर दिया था। इसके बाद पत्नी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लिया। उसने कई ऑनलाइन दोस्त बना लिए। पति ने बताया कि पत्नी एक दिन सहेली के पास गई थी और उसने ही उसे ऐसे ग्रुप में जोड़ दिया जिसमें काफी युवक थे। महिला देर रात तक ग्रुप में चैटिंग करती। पति को इस बारे में जानकारी लगने पर उसने समझाने का प्रयास किया तो भी वह नहीं मानी। नाराज होकर पति ने एक दिन मोबाइल ही तोड़ दिया। इसके बाद महिला पति से छिपाकर एक और मोबाइल ले आई। इसी बीच 16 अक्टूबर 2022 को वह दोस्त के कहने पर घर छोड़कर चली गई और साथ में रुपए और जेवरात भी ले गई।

पत्नी के घरवालों ने युवक को ही फंसाया

वहीं इस मामले में महिला के घरवालों ने बेटी के गायब होने के बाद उसके पति के खिलाफ ही केस दर्ज करवा दिया। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि पति उस पर शक करता था और मारपीट करता था। उन्होंने पति पर ही बेटी के गायब करने का आरोप लगाया था। मामले में महिला की बरामदगी के बाद उसने पुलिस से बताया कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज करने के बाद मामले ने विधिक निर्णय लिया जाएगा।

कानपुर अग्निकांड: अफसरों के सामने जिंदा जली मां-बेटी, हंगामे के बीच लेखपाल पर भी हुआ हमला, परिजनों ने शुरू किया धरना

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts