
Akhilesh Yadav on BJP : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार ‘विकसित भारत’ का ढोल पीट रही है। उन्होंने तंज कसा कि देश में गरीबों के लिए अब बेटी की शादी करना भी मुश्किल होता जा रहा है।
अखिलेश यादव ने प्रयागराज कुंभ मेले में भगदड़ से जुड़ी मौतों का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि 82 लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार सच्चाई छिपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतकों के परिजनों को कैश में मुआवज़ा दिया जा रहा है, ताकि मीडिया और रिकॉर्ड से दूर रहा जा सके।
सपा प्रमुख ने केंद्र द्वारा प्रस्तावित जनगणना को लेकर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि यह सरकार नफरत फैलाने के लिए जनगणना जैसे महत्त्वपूर्ण काम का भी इस्तेमाल कर सकती है। वहीं कौशांबी को लेकर अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम पर भी सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि राज्य में हर महीने एक पानी की टंकी गिर रही है, पीडीए के अधिकार छीने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री के सलाहकार के इस्तीफे के पीछे की सच्चाई भी सामने आनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने उत्तराखंड से जुड़े एक बड़े आर्थिक घोटाले की ओर इशारा करते हुए सवाल उठाया कि वहां बरामद हुआ पैसा किसका है? साथ ही यूपी के एक लापता IAS अधिकारी को लेकर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह मामला अब सिर्फ एक राज्य का नहीं, बल्कि सरकार की नीयत का है।
यह भी पढ़ें: क्या फिर आने वाली है कोविड की तीसरी लहर? लखनऊ से आई डरावनी खबर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।