Akhilesh Yadav ने बीजेपी को बताया ‘दुर्गंध का स्रोत’, केशव मौर्य का करारा जवाब!

सार

Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव के 'दुर्गंध' वाले बयान पर सियासी घमासान! भाजपा ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया। केशव मौर्य और संबित पात्रा ने अखिलेश पर साधा निशाना।

Akhilesh Yadav comment on Gau Shala: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'दुर्गंध' वाले बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा को बदबू पसंद है, तभी वे गौशाला खोल रहे हैं, जबकि हम खुशबू पसंद करते हैं, इसलिए हमने परफ्यूम पार्क बनाया।" इस बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला, और इसे सनातन धर्म का अपमान करार दिया।

भाजपा को बताया 'बदबू' का स्रोत

कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि "कन्नौज ने हमेशा भाईचारे और खुशबू को बढ़ावा दिया है, जबकि भाजपा नफरत और बदबू फैला रही है।" उन्होंने कन्नौज के लोगों से "भाजपा की बदबू को पूरी तरह खत्म करने" की अपील की, ताकि यहां का विकास रफ्तार पकड़ सके।

Latest Videos

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा— “किसान के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों से कट चुका है। अखिलेश यादव को भी गोबर से बदबू आने लगी है, इसका मतलब है कि उनकी पार्टी का अंत निश्चित है।”

संबित पात्रा ने साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव के बयान को भड़काऊ बताते हुए कहा कि—"एक तरफ अखिलेश यादव को गौशाला में बदबू आती है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक को साधु-संतों में सांड दिखता है। यह साबित करता है कि ये लोग सनातन धर्म का सम्मान नहीं करते, बल्कि इसका अपमान कर रहे हैं।"

संबित पात्रा ने यह भी कहा कि "जो लोग सनातन विरोधी हैं, उन्हें हिंदुस्तान में राजनीति छोड़ देनी चाहिए और किसी ऐसी जगह चले जाना चाहिए जहां उनका यह एजेंडा स्वीकार किया जाए।"

गिरिराज सिंह का हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा— "अखिलेश यादव को धर्म से कोई मतलब नहीं, उन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है। यही कारण है कि उन्होंने अब नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया है।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्नौज में एक परफ्यूम पार्क का उद्घाटन किया था, जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार के समय स्वीकृति मिली थी। वहीं, भाजपा सरकार गौशालाओं के निर्माण पर जोर दे रही है। इसी संदर्भ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला था, लेकिन उनका बयान भाजपा को नागवार गुजरा और इसे सनातन धर्म विरोधी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट