283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
सीएम योगी ने आयुष विभाग में चयनित 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने सभी को जनता की सेवा करने का मंत्र दिया। सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने 8 साल में साढ़े आठ लाख नौकरियां दी हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयुष विभाग में चयनित 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उनके द्वारा सभी चयनित लोगों को पूरे मन से जनता की सेवा करने का मंत्र दिया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इन सभी 283 चिकित्सा अधिकारियों का चयन हुआ है। लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम अधिकारियों की मौजूदगी भी देखी गई। सीएम योगी ने इस दौरान हाँ कि सरकार ने 8 साल में साढ़े आठ लाख नौकरियां दी हैं। यह सभी नौकरी सूचितापूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी युवा को शासकीय नौकरी मिलना वास्तव में उसके सपनों को उडान देने जैसा है।