अखिलेश यादव आज कुंभ पहुंच कर लगा सकते हैं संगम में डुबकी

Published : Jan 26, 2025, 11:07 AM IST
Akhilesh yadav mahakumbh

सार

अखिलेश यादव के प्रयागराज कुंभ में जाने की खबरें हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब तक 11 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं। 

अखिलेश यादव लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। हालांकि, रविवार सुबह सुबह 11 बजे तक समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर उनके कुंभ पहुंचने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।इस बारे में समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

11 करोड़ लोग कर चुके हैं कुंभ में स्नान

महाकुंभ का चौदहवां दिन है। अनुमानों के मुताबिक अब तक कुंभ में करीब 11 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। शनिवार-रविवार के सप्ताहांत की वजह से इस समय प्रयागराज में भारी भीड़ है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी। कुंभ के दौरान अखिलेश यादव की हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाते हुए एक तस्वीर भी वायरल हुई थी।इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोगों ने ये सवाल उठाया था कि अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज क्यों नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: बच्चों को नहीं देना चाहते दवा? सर्दी-जुकाम के लिए ये घरेलू नुस्खे सबसे अच्छे

मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लेकर हुआ था विवाद

प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की मूर्ति भी लगाई गई है। इस मूर्ति को लेकर भी विवाद हुआ है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर से जुड़े महंत राजू दास ने इसे लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया है। शनिवार को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से कुंभ में लगाए गए दूध के भंडारे का भी वीडियो पोस्ट किया है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता कुंभ आने वाले को दूध पिला रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल