
Akhilesh Attacks BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहस का विषय है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा या नहीं। भाजपा पर लगे वोट चोरी के आरोपों की सफाई देना आयोग की विश्वसनीयता और चुनावी पारदर्शिता के लिए जरूरी है, क्योंकि जनता का विश्वास किसी संवैधानिक संस्था से डिगा तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सबसे अधिक फर्जी मतदाता बनाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा अपने समर्थक फर्जी वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और विरोधियों के नाम हटाने के लिए चुनावी अधिकारियों से साठगांठ करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनिंदा अधिकारियों को टारगेट देती है कि कितने फर्जी वोट डलवाने हैं।
यह भी पढ़ें: UP के इन 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लिस्ट में कहीं आपका जिला तो नहीं?
सपा अध्यक्ष ने कुंदरकी, मीरापुर और अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भाजपा के वोट हथियाने के तरीके साफ दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामलों में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को 18 हजार एफिडेविट सौंपे थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अखिलेश ने दावा किया कि 2027 के चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से होने वाली वोटों की हेराफेरी को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता और विपक्ष को मिलकर इस चुनावी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।
यह भी पढ़ें: UP Vidhan Sabha Monsoon Session : 24 घंटे का विधानसभा सत्र, जानिए किस मुद्दे पर होगी ऐतिहासिक चर्चा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।