
UP Assembly Monsoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, लेकिन इस बार का सत्र एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। चार दिन के इस छोटे सत्र में तीसरे दिन, यानी 13 अगस्त को, सदन लगातार 24 घंटे चलेगा। सुबह 11 बजे से शुरू होकर अगली सुबह तक यह विशेष सत्र प्रदेश के भविष्य के विजन पर केंद्रित रहेगा।
तीसरे दिन का यह विशेष सत्र ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विजन डॉक्युमेंट पर चर्चा के लिए समर्पित होगा। इस दौरान सरकार के मंत्री और विपक्षी दलों के विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास की योजनाओं और प्राथमिकताओं का खाका पेश करेंगे। इसका उद्देश्य प्रदेश को आने वाले 22 वर्षों में विकास के शिखर तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार करना है।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले विधान भवन में हुआ बड़ा बदलाव, सीएम योगी ने किया लोकार्पण
सत्र से पहले आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (नेता सदन) मौजूद रहे। सभी दलों के नेताओं ने सत्र को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सार्थक बनाने पर सहमति जताई।
सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, साथ ही गठबंधन दलों के मंत्री ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद मौजूद रहे। सभी ने विजन डॉक्युमेंट पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
यह भी पढ़ें: UP: अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, रात में घर बुलाकर युवक की पिटाई, प्लास से दांत उखाड़े, शरीर पर गहरे घाव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।