
Uttar Pradesh Assembly Dome Inauguration: लोकतंत्र के केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश विधान भवन ने आज एक नया स्वरूप देखा। ऐतिहासिक भवन के प्रवेश द्वार पर बना नया गुंबद न केवल स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि यह प्रदेश की नई सोच और विकास की दिशा का प्रतीक भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस गुंबद का लोकार्पण किया और नवनिर्मित सभा मंडप को जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपान गृह का भी उद्घाटन किया। इन सुविधाओं के माध्यम से विधानसभा के कार्यों को और अधिक सहज, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में आरती के दौरान भयानक आग लगने से अफरा-तफरी
लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।
बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, मंत्री संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। सभी ने सत्र को सुचारु और सार्थक बनाने के लिए सहयोग पर बल दिया।
यह भी पढ़ें: UP: अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, रात में घर बुलाकर युवक की पिटाई, प्लास से दांत उखाड़े, शरीर पर गहरे घाव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।