Aatmvishweshwar Mahadev Temple Fire : वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर में आरती के दौरान अचानक आग लग गई। इस हादसे में कई पुजारी और श्रद्धालु झुलस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया। गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
Varanasi News : भगवान के घर में जब श्रद्धालुओं की आरती चल रही थी, तभी अचानक गर्भगृह में आग लगने से मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई। ब्रह्मनाल चौकी के पास स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में आरती के दौरान दीपक से सजी हुई रुई में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कई भक्त गंभीर रूप से झुलस गए।
अचानक लगी आग, मंदिर में मचा कोहराम
मंदिर के गर्भगृह में आरती का दीपक सजावट में लगी रुई से टकराया और आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। अचानक फैलती आग ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों को दहशत में डाल दिया। भगदड़ मच गई और सभी घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, जिन लोगों को अधिक गंभीर चोटें आईं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। खासतौर पर एक व्यक्ति 65 फीसदी तक झुलस चुका है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : यूपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, लखनऊ-जयपुर वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड, काबू पाया गया आग पर
आग लगने और धुएं के गुबार को देख आसपास के लोग भयभीत हो उठे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस और फायर विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि यह दुर्घटना दीपक की लपट से सजी रुई के संपर्क में आने से हुई। श्रद्धालुओं और पुजारियों की सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन भी सख्त कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें : CCTV में कैद हुआ मेरठ मर्डर, देवर पर लगा गोली मारने का आरोप, रूह कंपा देगा वीडियो
