UP: अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, रात में घर बुलाकर युवक की पिटाई, प्लास से दांत उखाड़े, शरीर पर गहरे घाव

Published : Aug 10, 2025, 03:30 PM IST
sambhal chandausi youth murder illicit relationship couple

सार

UP Illicit Relationship Murder : संभल जिले के चंदौसी में अवैध संबंधों के चलते 25 वर्षीय युवक अनीस की देर रात घर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, मामले की जांच जारी है।

Sambhal Youth Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध संबंधों के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वारिसनगर में देर रात युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए प्लास से उसके दांत तक उखाड़ दिए। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दंपती को हिरासत में ले लिया है।

आधी रात में बुलाकर दी मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, मृतक अनीस उर्फ समीर (25) पुत्र मुस्तकीम तिरपाल बेचने का काम करता था। शनिवार रात करीब एक बजे अनीस के पिता को उसके दोस्त का फोन आया, जिसमें उसने अनीस के बारे में पूछा। पिता ने बैठक में जाकर देखा तो अनीस चादर ओढ़कर लेटा था। चादर हटाने पर वह गंभीर रूप से घायल मिला। उसके मुंह से खून बह रहा था और शरीर पर चोटों के निशान थे। परिजन घायल अनीस को कोतवाली और फिर सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मरने से पहले अनीस ने बताया कि पड़ोस के अशर्फी वाली गली निवासी दंपती ने उसे फोन पर बुलाया और मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में आरती के दौरान भयानक आग लगने से अफरा-तफरी

अवैध संबंध बना हत्या की वजह, दंपती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस जांच में सामने आया कि अनीस का महिला से पिछले तीन वर्षों से अवैध संबंध था। वह महिला को शारीरिक और आर्थिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे मोहल्ले में दंपती की बदनामी हो रही थी। इसी कारण गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी दंपती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP के इन 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लिस्ट में कहीं आपका जिला तो नहीं?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक