होली और शब-ए-बारात को लेकर अलर्ट पुलिस, अयोध्या में धारा 144 लागू, रेलवे स्टेशन पर भी बरती जा रही सतर्कता

Published : Mar 07, 2023, 04:47 PM IST
ayodhya

सार

होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अलर्ट है। इस बीच अयोध्या में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं और यात्रियों के सामान आदि की चेकिंग भी की जा रही है।

अयोध्या: होली और शब-ए-बारात पर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए यूपी के अधिकारी अलर्ट मोड पर दिखाई पड़ रहे हैं। इसी बीच अयोध्या समेत अन्य धार्मिक जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार की ओर से जानकारी दी गई कि पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है। वहीं सभी जगहों पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी

होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक मनाने के लिए लगातार अयोध्या के लोगों से पुलिस के द्वारा अपील भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या में त्यौहारों को पारंपरिक तरीके से मनाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। वहीं अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है और होली के मौके पर शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश भी दिया गया है। होली के बीच कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी बरती जा रही सतर्कता

वहीं होली को लेकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है। रेलवे स्टेशन के निदेश आशीष सिंह की ओऱ से जानकारी दी गई कि पुलिस बल के द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है। अगर कोई भी लावारिस वस्तु या बैग दिखाई पड़ता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की बात भी कही गई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है और बैग स्कैनर आदि से भी चेकिंग की जा रही है। 

उमेश पाल हत्याकांड: मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील, रह रहे छात्रों को निकाला गया बाहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ