शराब की बोतल देखकर चोरी भूल गया चोर, अगले दिन भागने का किया प्रयास तो पहुंचा जेल

यूपी के बागपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चोर घर में रखी शराब की बोतल देखकर चोरी करना ही भूल गया। वह शराब पीकर सो गया और अगली सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के नंगला गांव में चोरी को लेकर एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसा। हालांकि वह घर में रखी शराब पीकर नशे में धुत हो गया और फिर वही पर लेट गया। चोर जब बाद में वापस निकला तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

शराब की बोतल देखकर चोरी करना भूल गया चोर

Latest Videos

मामले को लेकर इंस्पेक्टर छपरौली रवि रतन सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि सिनौली गांव में निवासी प्रयांक के घर के अंदर चोरी के इरादे से दीवार फांदकर दाखिल हुआ था। जिस दौरान वह घर में दाखिल हुआ उस समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। इस बीच उसे वहां रखी शराब की एक बोतल दिखाई पड़ गई। प्रयांक ने शराब पी और उसके बाद वह इतना नशे में हो गया कि वहीं पर लेट गया। अगले दिन जब उसका नशा उतरा तो वह दीवार फांदकर बाहर निकलने लगा। इसी बीच पड़ोसियों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसियों की सक्रियता से टली घटना

मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़कर थाने पहुंचाया। स्थानीय थाने पर चोर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना के बाद लोग भी हैरान है। हालांकि जिस घर में चोर चोरी के इरादे से घुसा हुआ था वह पड़ोसियों का धन्यवाद देते हुए नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि पड़ोसियों की सक्रियता के चलते ही चोर को पकड़ा जा सका है, वरना वह बड़े आराम से फरार हो जाता। मामले को लेकर लेकर पड़ोसियों ने बताया कि जब अपरिचित व्यक्ति घर की दीवार फांदकर बाहर जा रहा था तो उसे देखकर उन्हें शक हुआ। इसी को लेकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और चोर पकड़ा गया।

नोएडा: पत्नी ने खुद पर डाला डीजल तो शराबी पति ने लगा दी आग, महिला का इलाज दिल्ली में जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute