'1-2 दिन में हो सकता है अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर' रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर किया बड़ा दावा

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में अतीक अहमद के बेटे की हत्या की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस असल आरोपियों से दूर है।

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों को ढेर किया है। हालांकि अभी भी कई आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अतीक के बेटे समेत पांच वांटेड अभियुक्त अभी भी फरार है। वहीं इस बीच इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है।

अतीक के एक बेटे की हत्या की जताई आशंका

Latest Videos

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों को लेकर एक दावा किया है। रामगोपाल यादव के इस दावे के बाद हलचल तेज हो गयी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामगोपाल की ओर से आशंका जताई गई है कि आगामी एक-दो दिन में अतीक के एक बेटे की हत्या हो सकती है। रामगोपाल यादव ने कहा कि माफिया के दो लड़कों को पहले ही पकड़ लिया गया है, इनमें से एक ही हत्या की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। इसमें से 2 पहले से ही जेल में है। वहीं नामजद असद अभी फरार है और दो नाबालिग बेटे कहां हैं इस बारे में पुलिस और परिवार दोनों ही कुछ नहीं बता रहे हैं। दावा है कि इन दोनों में से ही एक की हत्या की जाएगी। रामगोपाल यादव का कहना है कि पुलिस असल आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है और ऊपर से दवाब के चलते ही यह एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संविधान जीवन जीने का मौलिक अधिकार सभी को देता है। आप किसी का भी जीवन नहीं ले सकते हैं। रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी तक दो आरोपियों को ही एनकाउंटर में ढेर किया गया है। वहीं इस बीच पीडीए की ओर से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर का एक्शन भी जारी है।

गवाही नहीं उमेश पाल हत्याकांड के पीछे यह भी है एक बड़ी वजह, जेल में बंद अतीक ने कहा-गलत हो गई टाइमिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts