'1-2 दिन में हो सकता है अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर' रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर किया बड़ा दावा

Published : Mar 07, 2023, 02:16 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:13 PM IST
ramgopal yadav

सार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में अतीक अहमद के बेटे की हत्या की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस असल आरोपियों से दूर है।

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों को ढेर किया है। हालांकि अभी भी कई आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अतीक के बेटे समेत पांच वांटेड अभियुक्त अभी भी फरार है। वहीं इस बीच इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है।

अतीक के एक बेटे की हत्या की जताई आशंका

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों को लेकर एक दावा किया है। रामगोपाल यादव के इस दावे के बाद हलचल तेज हो गयी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामगोपाल की ओर से आशंका जताई गई है कि आगामी एक-दो दिन में अतीक के एक बेटे की हत्या हो सकती है। रामगोपाल यादव ने कहा कि माफिया के दो लड़कों को पहले ही पकड़ लिया गया है, इनमें से एक ही हत्या की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। इसमें से 2 पहले से ही जेल में है। वहीं नामजद असद अभी फरार है और दो नाबालिग बेटे कहां हैं इस बारे में पुलिस और परिवार दोनों ही कुछ नहीं बता रहे हैं। दावा है कि इन दोनों में से ही एक की हत्या की जाएगी। रामगोपाल यादव का कहना है कि पुलिस असल आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है और ऊपर से दवाब के चलते ही यह एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संविधान जीवन जीने का मौलिक अधिकार सभी को देता है। आप किसी का भी जीवन नहीं ले सकते हैं। रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी तक दो आरोपियों को ही एनकाउंटर में ढेर किया गया है। वहीं इस बीच पीडीए की ओर से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर का एक्शन भी जारी है।

गवाही नहीं उमेश पाल हत्याकांड के पीछे यह भी है एक बड़ी वजह, जेल में बंद अतीक ने कहा-गलत हो गई टाइमिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते माफिया और सपा', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
UP Police का बड़ा कदम: अब बिना नाम बताए दें ऐसे दें अपराध की सूचना