
रात के अंधेरों में छिपे सच अक्सर सुबह होने पर हैरान कर जाते हैं। अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी ने भी कुछ ऐसा ही सच सामने लाया है, जिसने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। खेतों में घायल पड़ी एक महिला की मौत से शुरू हुई जांच जब आगे बढ़ी, तो कहानी महज एक हत्या नहीं बल्कि अवैध संबंधों, शक और षडयंत्र की परतों के साथ सामने आई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले से पर्दा हटाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 11 नवंबर की रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है। चंदोखा गांव की एक बुजुर्ग महिला खेतों के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। परिजनों ने तुरंत उसे एक निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन गोली लगने से वह बच नहीं पाई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में महिला के सिर से बुलेट मिलने के बाद मामला हत्या में बदल गया और पुलिस ने जांच तेज कर दी।
यह भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP की बड़ी छलांग: योगी सरकार ने बनाए नए सुधार मॉडल
क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह के अनुसार, रविवार को पुलिस ने कस्तली गांव निवासी रवि शंकर और चंदोखा गांव निवासी रूबी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में रवि शंकर के पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कुबूल कर ली।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पति रवि शंकर का पड़ोस की रहने वाली रूबी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों इस रिश्ते को पूरी तरह गुप्त रखना चाहते थे। मृतक महिला अक्सर दोनों के साथ खेतों में पशु चराने जाती थी। आरोपियों को शक था कि महिला को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया है और वह यह बात दूसरों को बता सकती है।
लोक-लज्जा और पकड़े जाने के डर से दोनों ने षडयंत्र रचकर 11 नवंबर की रात महिला को गोली मार दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप में ‘मौत’ बेच रहा था गिरोह! मास्टरमाइंड के पिता को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।