पहले होने वाली सास को भगा ले गया दामाद, अब ससुर को दे रहा धमकी-"अब भूल जाओ"

Published : Apr 11, 2025, 10:36 AM IST
aligarh bride mother elopes with groom viral wedding drama love affair news

सार

aligarh love triangle case: अलीगढ़ में रिश्तों की हदें पार! एक मां अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई। शादी से 9 दिन पहले हुई इस घटना से परिवार सदमे में है।

Unique Love Story : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। यहां एक मां अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे को लेकर फरार हो गई। शादी से ठीक 9 दिन पहले मां और दामाद बने प्रेमी ने घरवालों को पीछे छोड़, प्यार की राह पकड़ ली। इस फिल्मी ड्रामे से पूरा इलाका हैरत में है।

"जिस मां ने चलना सिखाया, उसी ने मेरी डोली तोड़ दी..."

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की इस घटना में जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी। शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं — लाखों के गहने, नगद रुपए और रिश्तेदारों को बुलाने की प्लानिंग भी हो चुकी थी। लेकिन तभी ऐसा धमाका हुआ कि पूरे परिवार की ज़िंदगी बिखर गई।

शादी से 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली सास (यानी शिवानी की मां) को लेकर फुर्र हो गया। जाते-जाते महिला घर से 5 लाख के गहने और 3.5 लाख रुपये कैश भी ले गई।

"मेरे लिए वो अब मर चुकी है" — दुल्हन का फूट-फूटकर बयान

जब बेटी को मां की करतूत का पता चला तो वो टूट गई। शिवानी ने मीडिया से कहा: "मेरी मां ने जो किया, वो कोई मां नहीं कर सकती। मेरे लिए वो अब मर चुकी है। वो जिएं या मरें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

ससुर को धमकियां देने लगा दामाद

इस प्रेम-त्रिकोण की परतें तब और खुलीं जब जितेंद्र कुमार ने राहुल से संपर्क करने की कोशिश की। पहले तो राहुल ने मना किया कि महिला उसके साथ नहीं है, फिर खुद कुबूल कर लिया कि वो अब उसी के साथ रह रही है। फोन पर राहुल ने ससुर से कहा: 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे। दोबारा फोन मत करना।"

पुलिस थाने पहुंचा मामला, परिवार मांग रहा न्याय

इस पूरे मामले की शिकायत मडराक थाने में दर्ज कराई गई है। जितेंद्र कुमार, जो कि बेंगलुरु में काम करते हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए लंबे समय से पैसे और गहने जमा किए थे, लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया है। उनकी सिर्फ एक ही मांग है — “हमें बस हमारे पैसे और गहने वापस चाहिए, महिला जहां चाहे वहां रहे।” पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें: कपल के प्रेम में धर्म बनी थी दीवार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन प्रेमियों की सुरक्षा के लिए दिया बड़ा आदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब