
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब अलीगढ़ का नाम भी बदला जाएगा। बताया जा रहा है कि अब यह शहर हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम में यह प्रस्ताव पास हो गया है, जल्द ही इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी की बाद नाम बदल दिया जाएगा।
इन लोगों ने की थी अलीगढ़ नाम बदलने की मांग
इस पूरे मामले पर बात करते हुए अ लीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि काफी दिनों से पुरानी सभ्यता और सनातन धर्म संस्थाएं नाम बदलने की मांग कर रही थीं। जिसके कारण नगर निगम की बैठक में नाम बदलने का एक प्रस्ताव लाया गया। जो सर्व-सम्मति से पास हो गया है। सभी की सहमति हरिगढ़ के नाम पर बनी है। जल्द ही हम इस प्रस्ताप को शासन के बड़े अधिकारियों और सरकार के पास भेजेंगे।
योगी सरकार ने यूपी में बदले इतने नाम
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में और खासकर योगी सरकार में किसी जगह का नाम बदला जा रहा है। इससे पहले भी कई शहरों और ऐतिहासिक पैलेस के नाम बदले गए हैं। जैसे योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है। तो झांसी रेलवे स्टेशन भी अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। वहीं मां गंगा का शहर पहले इलाहाबाद था, जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।