
Teacher student suicide Aligarh: एक प्रेम कहानी जो स्कूल की क्लास से शुरू हुई, उसने अपना अंत ओयो होटल के कमरे में ढूंढ लिया। अलीगढ़ से आई इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। एक 24 वर्षीय शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने सोमवार शाम एक ओयो होटल के कमरे में जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव होटल के रूम नंबर 204 में पाए गए। यह प्रेम संबंध कई महीनों से चल रहा था, लेकिन जब घरवालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध जताया। अंततः दोनों ने दुनिया से विदा लेने का फैसला कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक अलीगढ़ के ज्वालाजीपुरम इलाके का रहने वाला था और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करता था। वहीं छात्रा कक्षा 8 में पढ़ती थी और उसी स्कूल में पढ़ती थी। दोनों की नज़दीकियां तब और बढ़ीं जब छात्रा शिक्षक की ट्यूशन क्लास में भी जाने लगी।
करीब तीन महीने पहले परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद छात्रा की ट्यूशन बंद करवा दी गई और स्कूल में भी उस पर नजर रखी जाने लगी। लेकिन इसके बावजूद दोनों स्कूल में मिलते रहे और संपर्क में बने रहे।
5 मई की शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खेरेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास स्थित एक ओयो होटल के रूम नंबर 204 में दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि कमरे में युवक और छात्रा दोनों अचेत पड़े थे और जहर की बोतल भी पास ही पड़ी थी।
होटल स्टाफ के मुताबिक दोनों ने सुबह 8:40 बजे चेक-इन किया था और तब से कमरे में ही थे। छात्रा स्कूल जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन स्कूल की बजाय शिक्षक के साथ होटल पहुंची। जब परिजनों को उनकी जानकारी नहीं मिली, तो खोजबीन शुरू हुई और बाद में पुलिस को खबर दी गई।
जब दोनों के परिजनों को सूचना दी गई, तो होटल के बाहर मातम का माहौल पसर गया। युवक के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटे को कई बार समझाया था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। वहीं छात्रा की मां बिलखते हुए कहती रहीं कि उन्होंने अपनी बेटी को बचाने की बहुत कोशिश की।
एएसपी-सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
चूंकि छात्रा नाबालिग (14 वर्ष) थी और शिक्षक बालिग (24 वर्ष), ऐसे में यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, पॉक्सो एक्ट और धारा 305/306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) जैसे गंभीर कानूनी पहलुओं से भी जुड़ सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या थी या किसी दबाव में उठाया गया कदम।
यह भी पढ़ें: इस बिज़नेस के लिए योगी सरकार दे रही है पैसा! मौका न जानें दें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।