सास ने बेटी पर लगाया आरोप, फिर रो पड़ी, बोली- "मैं तलाक नहीं लूंगी, फिर भी राहुल संग रहूंगी"

Published : Apr 17, 2025, 10:21 AM IST
aligarh saas damaad love story accuses daughter rahul divorce

सार

mother-in-law son-in-law elope: अलीगढ़ में सास-दामाद का अनोखा मामला सामने आया है। पति के तानों से तंग आकर सास दामाद के साथ भाग गई। पुलिस पूछताछ में सास ने बेटी पर शक करने का आरोप लगाया।

Aligrah Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आए सास-दामाद के इस अनोखे और चौंकाने वाले मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। जो रिश्ता समाज में सबसे पाक माना जाता है, वही अब शक, पीड़ा और भागने की दास्तान बन चुका है। जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की, तो एक-एक कर ऐसे राज खुलने लगे, जिन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है। यह कहानी सिर्फ एक भागने की नहीं, बल्कि एक महिला की टूटी हुई शादी, बेटी के शक और समाज की कड़वी सच्चाई की भी है।

“मेरी बेटी ही फसाद की जड़ थी”,सास का बड़ा खुलासा

सास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल से तय कराया था, लेकिन वही बेटी उन पर शक करने लगी। जब वह राहुल से बात करती थीं, तो शिवानी उन्हें अपशब्द कहती थी और बात-बात पर टोका करती थी। सास ने कहा कि शुरू में उनका राहुल से कोई ऐसा रिश्ता नहीं था। वे सिर्फ मन की बातें साझा करती थीं, क्योंकि घर में उन्हें कोई सुनने वाला नहीं था। मगर बेटी और पति ने इसे गलत समझ लिया और आए दिन इल्जाम लगाने लगे।

पति ने कहा 'राहुल के साथ भाग जा' यहीं से बदली कहानी

देवी के अनुसार, उनके पति जितेंद्र शराब पीकर रोज उनसे झगड़ते थे और बार-बार उन पर राहुल के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाते थे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “जा, राहुल के साथ भाग जा”। यही बात जब राहुल को बताई तो दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और भाग निकले। पहले कासगंज, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, वहां से नेपाल बॉर्डर तक जा पहुंचे। लेकिन जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तो दोनों ने खुद ही दादों थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

दामाद बोला, शादी करूंगा, अगर इनकी रजामंदी हो

राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया। अपना देवी को घर में प्रताड़ित किया जा रहा था, और वह सिर्फ उनका सहारा बना। राहुल ने कहा कि अगर अपना देवी चाहें तो वह उनसे शादी के लिए भी तैयार है ,बशर्ते सबकुछ उनकी रजामंदी से हो।

सास बोली, ‘तलाक नहीं मिला तो भी राहुल के साथ रहूंगी’

‘जब पुलिस ने सास से पूछा कि बिना तलाक के आप शादी कैसे करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया – "अगर शादी नहीं भी हो पाई तो मैं राहुल के साथ वैसे ही रह लूंगी। मुझे अब बस उसके साथ रहना है।" पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सास और दामाद दोनों से पूछताछ जारी है। उनके द्वारा चोरी किए गए गहनों और कैश की बात से दोनों ने साफ इनकार किया है। सास का कहना है कि वो सिर्फ मोबाइल और ₹200 लेकर घर से निकली थीं।

यह भी पढ़ें: जब पकड़े गए सास-दामाद, खोल दिए ऐसे राज कि सबके होश उड़ गए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर