सास ने 5 दिन दामाद के साथ बिताए, फिर दूसरे दिन घर लौटी और अगले दिन भाग गई !

Published : Apr 12, 2025, 02:44 PM IST
aligarh bride mother elopes with groom viral wedding drama love affair news

सार

Viral love story from Aligarh : अलीगढ़ में रिश्तों का कत्ल! बेटी के दूल्हे के साथ भागी सास। शादी के लिए रखे गहने और कैश भी ले उड़ी।

Aligarh woman runs away with daughter's fiancé: "जिससे बेटी का घर बसाना था, उसी से सास ने अपना रिश्ता जोड़ लिया!" उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यहां शादी के सपने देख रही एक बेटी को उस वक्त गहरा सदमा लगा जब उसके होने वाले दूल्हे ने उसकी मां के साथ भागकर परिवार की मर्यादा और विश्वास दोनों को तोड़ दिया। यह कहानी सिर्फ भागने की नहीं, बल्कि एक मां-बेटी के रिश्ते में उठे तूफान की भी है।

मामला अलीगढ़ के मंडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं। बेटी की शादी छर्रा इलाके के युवक राहुल से तय हुई थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय थी और कार्ड भी बांटे जा चुके थे। लेकिन शादी से सिर्फ 9 दिन पहले जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।

दामाद के घर 5 दिन रही सास, फिर भाग गई उसी के साथ!

जितेंद्र ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी ने 1 मार्च को कहा कि वो होने वाले दामाद राहुल की तबीयत खराब होने के चलते उसे देखने जा रही हैं। उन्होंने बिना किसी शक के अनुमति दे दी। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि वो अगले पांच दिन तक राहुल के घर अकेली रहेगी और लौटते ही अगले दिन उसके साथ भाग जाएगी।

5 दिन बाद महिला गांव लौटी, वो भी राहुल के साथ। राहुल ने उसे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास उतारा और चला गया। किसी को उस वक्त शक नहीं हुआ। लेकिन अगले ही दिन महिला और राहुल दोनों लापता हो गए। महिला के पति जितेंद्र ने थाना मंडराक में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था। पुलिस को दोनों की आखिरी लोकेशन भी वहीं की मिली है। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि दोनों के फोन बंद हैं और उनकी लोकेशन अब ट्रेस नहीं हो पा रही।

गहने और कैश भी लेकर भागी

पीड़ित पति जितेंद्र ने बताया कि महिला घर से 5 लाख के गहने और 3 लाख नकद लेकर फरार हुई है। यह सब बेटी की शादी के लिए रखा गया था। उन्होंने कहा – “मेरी बेटी की शादी को लेकर मैंने सबकुछ जोड़कर रखा था, लेकिन मेरी बीवी ने वो किया जो आज भी समझ से परे है।”

यह भी पढ़ें: जब अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची ‘हत्यारी मुस्कान’… अस्पताल में लोग बनाने लगी रील, देखे वीडियो…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद