
Ayodhya woman video case: जहां आस्था हो सबसे ऊपर, वहां अगर नजरें गंदी हो जाएं तो क्या बचेगा? रामलला के दर्शन को आई महिला श्रद्धालु की जिंदगी में उस वक्त तूफान आ गया जब उसने ऊपर देखा – और पाया कि उसकी नहाने की पल-पल की गतिविधियों को कोई कैमरे में कैद कर रहा था। यह घटना अयोध्या जैसे पवित्र स्थल पर हुई, और जिसने सुना, वो स्तब्ध रह गया। वाराणसी से पांच श्रद्धालुओं का एक परिवार राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आया था। उन्होंने मंदिर के गेट नंबर 3 से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजा गेस्ट हाउस में दो कमरे बुक किए। ₹1000 में दो कमरे लेकर वो वहीं ठहरे थे।
11 अप्रैल की शाम करीब 6:30 बजे, जब 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु स्नान के लिए गई, तो अचानक उसकी नजर छत पर पड़ी एक परछाईं पर पड़ी। जैसे ही उसने ऊपर देखा, उसके होश उड़ गए – कोई व्यक्ति बाथरूम के ऊपर से वीडियो बना रहा था! कपड़े पहनकर वह जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद बाकी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को धर दबोचा। आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, जो बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला है और उसी गेस्ट हाउस में रसोइया (कुक) का काम करता है। गुस्साए पीड़ितों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने जब आरोपी सौरभ का मोबाइल खंगाला, तो उन्हें एक नहीं बल्कि 10 अन्य आपत्तिजनक वीडियो मिले। इससे पता चलता है कि आरोपी इस हरकत को पहले भी अंजाम दे चुका था। राजा गेस्ट हाउस में कुल 20 कमरे हैं, जो प्लाईवुड से बांटे गए हैं। सभी कमरों के लिए एक ही कॉमन बाथरूम है, जो टीनशेड से ढका हुआ है। आरोपी ने इसी टीनशेड के गैप से वीडियो शूट किया था। गेस्ट हाउस के मालिक ज्ञानचंद्र जायसवाल को अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) की तरफ से नोटिस भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जांच भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: फोन उठते ही कांप उठी पुलिस! बच्ची बोली, महिला की लाश ड्रम में है, सीमेंट से सील कर दी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।