अलीगढ़ में डाक अधिकारी ने की खुदकुशी, CBI रेड से था कनेक्शन?

अलीगढ़ में एक डाक अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुलंदशहर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी के एक दिन बाद हुई है, जहाँ मृतक अधिकारी कार्यरत थे। परिवार का आरोप है कि कुछ लोग अधिकारी पर काम के दबाव बना रहे थे।

उत्तर प्रदेश सुसाइड न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 21 अगस्त को त्रिभुवन प्रताप सिंह नाम के डाक अधिकारी ने घर पर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। बता दें कि मृतक बुलन्दशहर के हेड पोस्ट ऑफिस में अधीक्षक के पद पर काम करते थे, जहां एक दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एंटी करप्शन ब्रांच ने रिटायर फील्ड ऑफिसर सहित 8 से अधिक कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप में छापा मारा था।

पुलिस को शक है कि प्रताप सिंह छापेमारी के कारण टेंशन में आ गए थे इसलिए सुसाइड किया। हालांकि, परिवार वालों ने इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला और कुछ अधिकारियों की तरफ से परेशान किया जा रहा था, जो उन पर उनके तरीके से काम के लिए दबाव डाल रहे थे। मामले में मृतक के भाई ने एक सुसाइड नोट भी शेयर किया है, जिसे आधिकारिक लेटरहेड पर अलीगढ़ के SSP के संबंधित लिखा गया है। उसमें कई सहयोगियों के नाम शामिल है, जो सिंह पर मनमुताबिक काम को लेकर प्रेशर बना रहे थे।

Latest Videos

सुसाइड नोट को ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया

मृतक के भाई प्रेमपाल सिंह ने कहा, "उन्होंने अलीगढ़ के SSP के संबंधित सुसाइड नोट को ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया है।'' इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों ने हमें मैसेज भेजा। उनके घर पहुंचे और पाया कि घर अंदर से बंद है। जब हम घुसे तो उन्हें मृत पाया।" मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर आई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई। बता दें कि प्रताप सिंह 16 फरवरी 2021 को बुलंदशहर के पोस्ट ऑफिस में अधीक्षक के पद पर काबिज हुए थे। उनके परिवार में दो बच्चे और वाइफ है।

ये भी पढ़ें: दिल दहला देगी बरेली की ये घटना, होटल में प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !