अलीगढ़ में डाक अधिकारी ने की खुदकुशी, CBI रेड से था कनेक्शन?

Published : Aug 21, 2024, 03:48 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 06:35 PM IST
suicide news bulandshahr

सार

अलीगढ़ में एक डाक अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुलंदशहर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी के एक दिन बाद हुई है, जहाँ मृतक अधिकारी कार्यरत थे। परिवार का आरोप है कि कुछ लोग अधिकारी पर काम के दबाव बना रहे थे।

उत्तर प्रदेश सुसाइड न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 21 अगस्त को त्रिभुवन प्रताप सिंह नाम के डाक अधिकारी ने घर पर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। बता दें कि मृतक बुलन्दशहर के हेड पोस्ट ऑफिस में अधीक्षक के पद पर काम करते थे, जहां एक दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एंटी करप्शन ब्रांच ने रिटायर फील्ड ऑफिसर सहित 8 से अधिक कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप में छापा मारा था।

पुलिस को शक है कि प्रताप सिंह छापेमारी के कारण टेंशन में आ गए थे इसलिए सुसाइड किया। हालांकि, परिवार वालों ने इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला और कुछ अधिकारियों की तरफ से परेशान किया जा रहा था, जो उन पर उनके तरीके से काम के लिए दबाव डाल रहे थे। मामले में मृतक के भाई ने एक सुसाइड नोट भी शेयर किया है, जिसे आधिकारिक लेटरहेड पर अलीगढ़ के SSP के संबंधित लिखा गया है। उसमें कई सहयोगियों के नाम शामिल है, जो सिंह पर मनमुताबिक काम को लेकर प्रेशर बना रहे थे।

सुसाइड नोट को ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया

मृतक के भाई प्रेमपाल सिंह ने कहा, "उन्होंने अलीगढ़ के SSP के संबंधित सुसाइड नोट को ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया है।'' इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों ने हमें मैसेज भेजा। उनके घर पहुंचे और पाया कि घर अंदर से बंद है। जब हम घुसे तो उन्हें मृत पाया।" मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर आई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई। बता दें कि प्रताप सिंह 16 फरवरी 2021 को बुलंदशहर के पोस्ट ऑफिस में अधीक्षक के पद पर काबिज हुए थे। उनके परिवार में दो बच्चे और वाइफ है।

ये भी पढ़ें: दिल दहला देगी बरेली की ये घटना, होटल में प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ