प्रयागराज में सपा नेता अमरनाथ मौर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नगर निगम की टीम को राइफल लेकर दौड़ा रहे हैं। विवाद की वजह एक पार्क की जमीन है जिस पर नेताजी अपना दावा कर रहे हैं।
प्रयागराज. समाजवादी पार्टी नेता अमरनाथ मौर्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे राइफल लेकर नगर निगम की टीम के पीछे दौड़ रहे हैं। दरअसल गणेश स्थापना के लिए लोग एक खाली पड़े पार्क की सफाई करवा रहे थे। जिसे नेताजी स्वयं की जमीन बताते हुए सफाई करने आई टीम को खदेड़ने लगे। उन्होंने दावा किया कि ये जमीन उनकी है। जिसके दस्तावेज भी उनके पास हैं।
विवेकानंद पार्क का मामला
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में स्थित विवेकानंद पार्क की सफाई बुधवार को नगर निगम की टीम कर रही थी। जेसीबी लेकर पहुंची टीम को देखकर सपा नेता भड़क गए। उन्होंने पहले तो सफाई का विरोध किया। लेकिन जब नगर निगम की टीम नहीं मानी तो वे राइफल लेकर आ गए।। इस कारण मामले को बढ़ता देख कर्मचारी सफाई छोड़कर जाने लगे, तो सपा नेता भी उनके पीछे राइफल लेकर दौड़े।
गणेश पूजा के लिए चल रही थी सफाई
लोगों ने बताया कि प्रीतम कॉलोनी से लगी हुई कुछ खाली जमीन है। जहां पर दो तीन साल से मोहल्ले के लोग 9 दिवसीय गणेश उत्सव मना रहे है। चूंकि इस साल भी वे गणेश उत्सव मनाना चाहते हैं। इस कारण नगर निगम की टीम को बुलाकर मैदान की सफाई करवा रहे थे। ताकि गणपतिजी का पांडाल बनाया जा सके। लेकिन जैसे ही वहां नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर सफाई करने पहुंची, सपा नेता विरोध करने पहुंच गए। पहले तो उन्होंने उस जगह को अपनी होने का दावा किया, लेकिन जब कर्मचारी नहीं माने तो वे राइफल लेकर आ गए। ये देखकर कर्मचारी जाने लगे तो उनके पीछे राइफल लेकर दौड़े।
यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी बरेली की ये घटना, होटल में प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला
मेरे पास है दस्तावेज
समाजवादी पार्टी नेता अमरनाथ मौर्या लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से प्रत्याशी रहे हैं। उनका कहना है कि ये जमीन हमारी है। इसके दस्तावेज भी हमारे पास हैं। जबकि भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि ये जगह पार्क की है। जिसका नाम विवेकानंद पार्क है। यहां पिछले कई सालों से गणेश स्थापना की जा रही है। फिर भी सपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीय किसान यूनियन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाली के पीछे पड़ा युवक, ब्लैक लिस्ट में डाले 87 नंबर, फिर भी नहीं माना