
woman PCS officer molestation: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला PCS अफसर के साथ छेड़छाड़ और लूट का एक गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना थाना बन्ना देवी क्षेत्र की है, जहां पराग डेयरी में कार्यरत महिला ऑडिट ऑफिसर रात के समय आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थीं। इसी दौरान अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके बेटों द्वारा कथित तौर पर उनके साथ अभद्रता, मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 'जीव दया फाउंडेशन' नामक संगठन से जुड़ी हुई हैं और प्रतिदिन आवारा पशुओं को खाना खिलाने का कार्य करती हैं। घटना वाली रात जब वह अपने घर के बाहर कुत्तों को भोजन दे रही थीं, तभी अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके पाँच बेटों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।
महिला अधिकारी का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छुआ। इसके अलावा, उनके पति के गले से सोने की चेन, अंगूठी और अन्य कीमती सामान भी छीन लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बन्ना देवी में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब अधिवक्ता पक्ष ने भी महिला अधिकारी और उनके पति के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बयान दिया कि “महिला एनजीओ के माध्यम से जानवरों को खाना खिला रही थीं, तभी विवाद हुआ। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।” यह मामला अलीगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर एक महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और लूट जैसे गंभीर आरोप हैं, वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता पक्ष की भी अपनी शिकायतें हैं। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोषी कौन है और कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिजली सुधारने आया था, मौत देकर चला गया! प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।