महाकुंभ पहुंचे एंबेसडर बाबा: कार ही इनकी मां, दिल छू जाएगा इनका रिश्ता...

Published : Jan 12, 2025, 03:19 PM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 03:38 PM IST
mahakumbh 2025

सार

प्रयागराज महाकुंभ में एंबेस्डर कार के साथ पहुंचे बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। 35 साल पुरानी कार के साथ कुंभ में पहुंचने वाले बाबा को लोग अब एंबेस्डर बाबा के नाम से जानते हैं।

तेरह जनवरी यानी कल से शुरू हो रहे महाकुंभ में देश दुनिया से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश के कोने-कोने से संत-महात्मा भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बड़ी तादाद में विदेशी भक्त भी आ रहे हैं। कुंभ में कई ऐसे बाबा भी आए हैं जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। ऐसे ही एक बाबा हैं एंबेस्डर बाबा।

महाकुंभ पहुंचे एंबेस्डर बाबा

50 वर्ष से अधिक आयु के एंबेस्डर बाबा ने पिछले चार कुंभ अपनी एक ही एंबेस्डर कार के साथ मनाए हैं। बाबा हर बार अपनी भगवा रंग की पुरानी एंबेस्डर कार में कुंभ पहुंचते हैं। 1972 मॉडल की ये एंबेस्डर कार पिछले 35 साल से बाबा के पास है।ये एंबेस्डर कार अब बाबा की पहचान बन गई है और बाबा को ही लोग एंबेस्डर बाबा कहने लगे हैं।

क्या है खास 

एंबेस्डर बाबा के मुताबिक, ये कार लोगों का ध्यान आकर्षित करती है और लोग उनकी तरफ खिंचे चले आते हैं।बाबा की एंबेस्डर कार कुंभ के दौरान उनके साथ रहेगी और बाबा अधिकतर समय इसी एंबेस्डर कार में बिताएंगे। एंबेस्डर बाबा अकेले ऐसे बाबा नहीं है जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। कुंभ में एक बाबा ऐसे भी हैं जो कई दशक से नहीं आए हैं तो एक ऊर्धबाहू बाबा का दावा है कि उन्होंने पिछले एक दशक से अपने बायें हाथ को ऊपर उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कुंभ में मिट्टी और गोबर का हो रहा बड़ा कारोबार, महिलाएं ऐसे कमा रही लाख रुपए!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी
काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक