
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक युवक की लाश गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है। उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। इस मामले में जब पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया तो बड़ा खुलासा हुआ है। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है।
गन्ने के खेत में बनाए संबंध
जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर जिले में दो प्रेमिकाओं ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए खेत में बुलाया, फिर उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से संबंध बनाए। जिसके बाद उन्होंने उसे वहीं मार डाला। उसका नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने मामले की जांच की तो युवक की दो प्रेमिका होने की जानकारी सामने आई। उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो उन्होंने बहाने बनाए। लेकिन जब शक की सुई उन्हीं पर जाकर टिकने लगी तो दोनों ने हत्या की बात कबूली।
शारीरिक संबंध बनाकर की हत्या
मृतक की उम्र 27 साल और उसका नाम संदीप था। उसका पहले एक महिला के साथ संबंध थे, बाद में किसी वजह से उससे रिश्ता खत्म हुआ तो दूसरी लड़की से प्यार मोहब्बत शुरू हो गई। दोनों ने पुलिस को बताया कि संदीप उन्हें ब्लैकमेल करता था। इस कारण वे परेशान हो गई थी। जिसकी वजह से उन्होंने युवक की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर संदीप को गन्ने के खेत में बुलाया, जहां पहले दोनों ने बारी-बारी से युवक के साथ संबंध बनाए। इसके बाद एक टार्च से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस रिमांड पर दोनों महिलाएं
हालांकि ये सवाल अभी भी लोगों के मन में उठ रहा है कि घटना से पहले महिलाओं ने अपनी हवस को पूरा करने के लिए संबंध बनाए थे या फिर युवक ने ही दोनों को ब्लैकमेल किया था। जिसके कारण बाद में दोनों ने मिलकर उसे मार डाला। इस मामले में पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या का खौफनाक राज: मोबाइल पासवर्ड बना मौत की वजह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।