बहराइच में आतंक: शिकंजे में 4 खूंखार भेड़िए, अब भी 3 का खौफ

बहराइच में 7 भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ले ली थी, जिसके बाद वन विभाग ने ऑपरेशन चलाकर 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। हालांकि, अभी भी 3 भेड़िए फरार हैं और लोगों में दहशत बनी हुई है।

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम ने चार खूंखार भेड़ियों को पकड़ लिया है। 7 भेड़ियों के झुंड ने 30 गांवों में आतंक मच रखा था। भेड़िए बच्चों सहित 9 लोगों को डेढ़ महीने के अंदर मारकर खा गए हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। विधायक से लेकर वन विभाग और पुलिस की टीम ने लगातार कोशिश कर 4 भेड़ियों को धर दबोचा है। लेकिन अभी भी तीन भेड़िए क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं।

वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन भेड़िया

Latest Videos

बहराइच जिले में वन विभाग की टीम ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया, जिसमें खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी इन पांचों वन क्षेत्रों में 25 टीमें लगाई गई। जिनके द्वारा एक के बाद एक कर अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। चूंकि कुल 7 भेड़ियों का समूह होने की जानकारी थी, इस कारण अभी भी तीन भेड़िए पकड़ना बाकी है।

गन्ने के खेत में पकड़ाया भेड़िया

बहराइच में एक भेड़िए को वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में पकड़ा। वहीं एक भेड़िया महसी इलाके में पकड़ा गया। भेड़ियों के पकड़ाने से वन विभाग की टीम ने कुछ राहत महसूस की है। हालांकि अभी भी तीन भेड़िए पकड़ाना बाकी है। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है।

विधायक भी बन गए थे पहरेदार

बहराइच में भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी हाथों में बंदूक थाम ली थी। वे दिन रात पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ भेड़ियों को तलाशने में जुट गए थे। उनके एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में टार्च वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि भेड़ियों की दहशत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। क्योंकि अभी भी तीन भेड़िए आतंक मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पैसों की ऐसी भी क्या तंगी, मां ने 1 लाख रुपए में बेच दिया कलेजे का टुकड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI