बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम ने चार खूंखार भेड़ियों को पकड़ लिया है। 7 भेड़ियों के झुंड ने 30 गांवों में आतंक मच रखा था। भेड़िए बच्चों सहित 9 लोगों को डेढ़ महीने के अंदर मारकर खा गए हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। विधायक से लेकर वन विभाग और पुलिस की टीम ने लगातार कोशिश कर 4 भेड़ियों को धर दबोचा है। लेकिन अभी भी तीन भेड़िए क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं।
वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन भेड़िया
बहराइच जिले में वन विभाग की टीम ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया, जिसमें खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी इन पांचों वन क्षेत्रों में 25 टीमें लगाई गई। जिनके द्वारा एक के बाद एक कर अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। चूंकि कुल 7 भेड़ियों का समूह होने की जानकारी थी, इस कारण अभी भी तीन भेड़िए पकड़ना बाकी है।
गन्ने के खेत में पकड़ाया भेड़िया
बहराइच में एक भेड़िए को वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में पकड़ा। वहीं एक भेड़िया महसी इलाके में पकड़ा गया। भेड़ियों के पकड़ाने से वन विभाग की टीम ने कुछ राहत महसूस की है। हालांकि अभी भी तीन भेड़िए पकड़ाना बाकी है। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है।
विधायक भी बन गए थे पहरेदार
बहराइच में भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी हाथों में बंदूक थाम ली थी। वे दिन रात पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ भेड़ियों को तलाशने में जुट गए थे। उनके एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में टार्च वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि भेड़ियों की दहशत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। क्योंकि अभी भी तीन भेड़िए आतंक मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पैसों की ऐसी भी क्या तंगी, मां ने 1 लाख रुपए में बेच दिया कलेजे का टुकड़ा