बहराइच में आतंक: शिकंजे में 4 खूंखार भेड़िए, अब भी 3 का खौफ

बहराइच में 7 भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ले ली थी, जिसके बाद वन विभाग ने ऑपरेशन चलाकर 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। हालांकि, अभी भी 3 भेड़िए फरार हैं और लोगों में दहशत बनी हुई है।

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम ने चार खूंखार भेड़ियों को पकड़ लिया है। 7 भेड़ियों के झुंड ने 30 गांवों में आतंक मच रखा था। भेड़िए बच्चों सहित 9 लोगों को डेढ़ महीने के अंदर मारकर खा गए हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। विधायक से लेकर वन विभाग और पुलिस की टीम ने लगातार कोशिश कर 4 भेड़ियों को धर दबोचा है। लेकिन अभी भी तीन भेड़िए क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं।

वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन भेड़िया

Latest Videos

बहराइच जिले में वन विभाग की टीम ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया, जिसमें खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी इन पांचों वन क्षेत्रों में 25 टीमें लगाई गई। जिनके द्वारा एक के बाद एक कर अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। चूंकि कुल 7 भेड़ियों का समूह होने की जानकारी थी, इस कारण अभी भी तीन भेड़िए पकड़ना बाकी है।

गन्ने के खेत में पकड़ाया भेड़िया

बहराइच में एक भेड़िए को वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में पकड़ा। वहीं एक भेड़िया महसी इलाके में पकड़ा गया। भेड़ियों के पकड़ाने से वन विभाग की टीम ने कुछ राहत महसूस की है। हालांकि अभी भी तीन भेड़िए पकड़ाना बाकी है। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है।

विधायक भी बन गए थे पहरेदार

बहराइच में भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी हाथों में बंदूक थाम ली थी। वे दिन रात पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ भेड़ियों को तलाशने में जुट गए थे। उनके एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में टार्च वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि भेड़ियों की दहशत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। क्योंकि अभी भी तीन भेड़िए आतंक मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पैसों की ऐसी भी क्या तंगी, मां ने 1 लाख रुपए में बेच दिया कलेजे का टुकड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts