
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 13 साल की एक लड़की ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद बदनामी के डर से खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया है। दरअसल, गांव के ही दो नाबालिग उसे जबरदस्ती खेत में लेकर गए। जहां एक ने लड़की को पकड़ा और दूसरे ने रेप किया था।
9 वीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
छात्रा कक्षा 9 वीं में पढ़ती थी। 26 अगस्त को जब उसके परिजन जन्माष्टमी मनाने के लिए कहीं गए थे, तभी गांव के दो नाबालिग लड़के आए और उसे जबरदस्ती खेत में लेकर गए। जहां उसके साथ दरिदंगी की गई। 27 अगस्त को जब उसके माता-पिता घर आए तो लड़की ने पूरी घटना अपने घरवालों को बताई। जिसके बाद पिता ने अपने छोटे भाई को आरोपियों के घर भेजा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 27 अगस्त दोपहर को छात्रा ने बदनामी के डर से आग लगा ली। सूचना मिलते ही घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया।
एक ने किया रेप, दूसरे ने पकड़े हाथ
बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा जब घर पर अकेली थी, तो उसे दो नाबालिग घर से जबरदस्ती गन्ने के खेत में लेकर गए थे। जहां एक ने लड़की के हाथ पकड़ लिए थे। वहीं दूसरे ने रेप किया। जब वह चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर बड़ी बहन दौड़कर वहां पहुंची, तो आरोपी लड़की को उसी हालात में छोड़कर फरार हो गए।
आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने 28 अगस्त को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक और आरोपी की तलाश में जुटी है। इस प्रकार दिन दहाड़े नाबालिग के साथ हुई बलात्कार की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणोंं ने पुलिस से नाबालिग आरोपियों को ऐसी सजा देने की मांग की है। जिससे दोबारा किसी की ऐसा काम करने की हिम्मत नहीं हो।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में स्कूल बस हादसा : बच्चों ने कहा था रहने दो अंकल, नहीं माना ड्राइवर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।