सार

राजस्थान के जयपुर में एक स्कूल बस के नाले में गिरने से 25 बच्चों की जान बाल-बाल बची। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ, जिसने तेज बहाव के बावजूद नाले को पार करने की कोशिश की।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर के समीप स्थित ग्राम चांदोली में बुधवार को 25 बच्चों से भरी एक स्कूल बस नाले में गिरते ही चीख पुकार मच गई। बस नाले में 5 फीट से अधिक डूब गई थी। जानकारी मिलते ही लोग अपनी जान पर खेल गए और पानी में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे की जान नहीं गई। लेकिन इस हादसे से पूरा इलाका दहल उठा था।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, प्राइवेट स्कूल की निजी बस के ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। दरअसल, बारिश का मौसम होने के कारण नाले के ऊपर से पानी बह रहा था। ऐसे में उसे रपट पार नहीं करना था। बस में बैठे बच्चों ने भी कहा था कि रिस्क मत लो, लेकिन ड्राइवर ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं, बस निकल जाएगी। इसके बाद उसने नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके कारण बस फिसलकर नाले में जा गिरी। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और ड्राइवर की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ग्रामीणों की वजह से टला बड़ा हादसा

स्कूल के बच्चों से भरी बस नाले में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ग्रामीणों की सजगता की वजह से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रेमनाथ महाराज, प्रशिक्षण एसडीएम अमृता खंडेलवाल, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या का खौफनाक राज: मोबाइल पासवर्ड बना मौत की वजह