Hindu Muslim Marriage: अमेठी और रायबरेली के अभिषेक-रेशमा की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है। इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार मंदिर में शादी तक पहुंचा। परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने धर्म की दीवार तोड़कर सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाई।
रायबरेली की रेशमा बनी दुल्हन, अभिषेक संग मंदिर में लिए सात फेरे
कभी एक साधारण इंस्टाग्राम फ्रेंड रिक्वेस्ट, कभी देर रात की चैट और फिर ऐसा फैसला, जिसने समाज और परिवार दोनों को चौंका दिया। अमेठी और रायबरेली के अभिषेक और रेशमा की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां प्यार ने धर्म, परंपरा और सामाजिक बंधनों को पीछे छोड़ दिया।
25
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार में बदली कहानी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहने वाले हिंदू युवक अभिषेक और मुस्लिम युवती रेशमा की मुलाकात कोविड काल के दौरान सोशल मीडिया पर हुई। लॉकडाउन के समय दोनों इंस्टाग्राम पर सक्रिय थे और यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई। बातचीत बढ़ी, भरोसा बना और कब यह दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों को खुद भी पता नहीं चला। करीब तीन साल पहले दोनों ने पहली बार आमने-सामने मुलाकात की। पहली मुलाकात में ही दोनों ने तय कर लिया कि वे साथ में ही अपना जीवन बिताना चाहते हैं।
35
परिवारों का विरोध बना दीवार, मंदिर में रचाई शादी
जब अभिषेक और रेशमा ने अपने रिश्ते की जानकारी परिवारवालों को दी, तो दोनों ओर से विरोध शुरू हो गया। वजह साफ थी, एक हिंदू लड़का और एक मुस्लिम लड़की। विरोध इतना बढ़ गया कि दोनों की मुलाकातों पर रोक लगा दी गई और दबाव बढ़ता चला गया। ऐसे हालात में दोनों ने समाज और धर्म की बंदिशों को तोड़ने का निर्णय लिया।
परिवार की सहमति न मिलने के बाद अभिषेक ने रायबरेली के एक मंदिर में पंडित से संपर्क किया। इसके बाद रेशमा भी चुपचाप घर से निकली और मंदिर पहुंची। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और देव प्रतिमा के सामने सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ ली। यह पूरा मामला रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के बैरहना मोहल्ले का बताया जा रहा है।
शादी के बाद रेशमा ने साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है। उसका कहना है कि अभिषेक उसका प्यार है और अब कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।
55
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
अभिषेक और रेशमा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कोई इसे सच्चे प्यार की जीत बता रहा है, तो कोई इस पर सवाल उठा रहा है। लेकिन दोनों का कहना साफ है, उन्होंने यह फैसला पूरी समझ और अपनी इच्छा से लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।