
Murder in UP: यूपी में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना में चार लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने एक घर में घुसकर एक शिक्षक के पूरे कुनबे को मार डाला। पुलिस ने बताया कि शिक्षक, उनकी पत्नी के अलावा पांच साल व तीन साल के दो बच्चे शामिल है। घटना अमेठी जिला की है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
क्या है पूरी वारदात?
रायबरेली जिला के रहने वाले सुनील कुमार अमेठी के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात थे। वह 2020 में स्कूल शिक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। इसके पहले सुनील कुमार यूपी पुलिस में थे लेकिन शिक्षक बनने के बाद रिजाइन कर दिया। सुनील कुमार, शिवरतनगंज थानाक्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहा के पास एक किराया के मकान में अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनकी एक बच्ची पांच साल की तो दूसरी तीन साल की थी। गुरुवार को घर में घुसकर पूरे कुनबे को गोली मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया।
एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी
शिक्षक सहित कुनबे के चार लोगों की हत्या से पूरे जिले में सनसनी है। पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर जांच कर रहे थे। हत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
शक की सुई पूर्व के एक एफआईआर आरोपियों पर
पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को सुनील कुमार ने एससी-एसटी एक्ट में कुछ लोगों पर एक केस दर्ज कराया था। पुलिस उसे मामले में तफ्तीश कर इसका लिंक भी खोजने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें:
UP में मां का क्रूर चेहरा: 8 महीने की बेटी को मार डाला, वजह मुंबई वाला पति
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।