सात फेरे लिए... लेकिन चारपाई ने तोड़ दिया रिश्ता! अमेठी में हाईवोल्टेज ड्रामा

Published : May 25, 2025, 10:37 AM IST
amethi wedding dispute groom charpai demand vidai stopped police station

सार

UP Viral News: अमेठी में एक दूल्हे ने ससुराल में चारपाई मांगी, तो ससुर ने बेटी की विदाई रोक दी! मामला थाने पहुंचा और पुलिस की मदद से दुल्हन की विदाई हुई।

Amethi wedding dispute: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को मजाक बना दिया। आमतौर पर लोग सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन यहां महज एक चारपाई की मांग ने पूरे रिश्ते को कटघरे में खड़ा कर दिया। मामला इतना बिगड़ा कि दूल्हे को अपनी दुल्हन के बिना ही बारात लेकर थाने जाना पड़ा।

जब चारपाई बनी रिश्ते में दरार की वजह

अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के जैदिल मऊ गांव में शुक्रवार की रात धूमधाम से शादी समारोह आयोजित किया गया था। गांव निवासी सोहन लाल ने अपनी बेटी निशा की शादी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी तिलक राम से तय की थी। गाजे-बाजे और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी रस्में पूरी हुईं।

लेकिन शनिवार सुबह जैसे ही दूल्हे तिलक राम ने अपने ससुर से कुछ देर आराम करने के लिए चारपाई की मांग की, मामला बिगड़ गया। ससुर सोहन लाल को यह मांग इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने बेटी की विदाई से ही इनकार कर दिया।

रातभर चलता रहा तनाव, थाने पहुंचा मामला

चारपाई जैसी छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। कई रिश्तेदारों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। मजबूर होकर दूल्हे के पिता राम गुलाम ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन लड़की के पिता अपने फैसले पर अड़े रहे।

दुल्हन बिना लौटी बारात, पुलिस से लगाई गुहार

जब कोई समाधान नहीं निकला तो दूल्हा और उसके परिवार वाले बिना दुल्हन के ही थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र सौंपा और दुल्हन की विदाई कराने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि पुलिस को एक तहरीर मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में बातचीत कराई गई और आखिरकार दुल्हन की विदाई करवाई गई।

यह भी पढ़ें: 31 मई को रिटायर होंगे प्रशांत कुमार, अब किसे मिलेगा यूपी पुलिस की कमान?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ