
अमेठी: कुछ दिनों पहले ही पठान फिल्म में भगवा रंग के कपड़ों को लेकर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में विवाद हुआ था। जिसके बाद भगवा कपड़े वाले दृश्य को हटाना भी पड़ गया था। अब एक बार फिर भगवा रंग के कपड़े को लेकर विवाद हो गया लेकिन इस बार कोई फिल्म नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है। दरअसल यूपी के जिले अमेठी में अपने ही युवा नेता को पार्टी कार्यालय में पीट दिया क्योंकि वह भगवा रंग का कुर्ता पहनकर पहुंच गया था। इतना ही नहीं उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। युवा नेता ने अपने साथ हुई इस हरकत के बाद पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों ने युवक के साथ की मारपीट
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रह चुके अखिलेश शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अमेठी कस्बे के दुर्गापुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में भगवा रंग का कुर्ता और सफेट पैंट पहनकर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि कार्यालय में मौजूद कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उन्हें भगवा रंग के कुर्ते में देखकर भड़क गए और कहा कि भाजपा के एजेंट बनकर यहां आए हो। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आपस में विवाद इतना बढ़ गया कि नेता-कार्यकर्ता आपस में भिड़ भी गए। उनका आरोप यह भी है कि कांग्रेस पार्टी के अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर कपड़े भी फाड़ दिए।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार
दूसरी ओर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने अखिलेश शुक्ला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी छवि को खराब करने की यह सिर्फ एक साजिश है। उन्होंने दावा किया है कि शुक्ला संगठन में पद चाहते हैं और उन्हें मिल नहीं रहा इसलिए उन्होंने निर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी का कहना है कि विशंभर पुर गांव निवासी अखिलेश शुक्ला की तहरीर पर कोतवाली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, समीर, बृजेंद्र सिंह व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323. 504 समेत 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।