सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा सवाल- अतीक अहमद और अशरफ की गाड़ी को सीधे क्यों नहीं ले जाया गया अस्पताल?

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सवाल किया गया है कि आखिर क्यों उनकी गाड़ी को सीधे अस्पताल नहीं ले जाया गया।

Contributor Asianet | Published : Apr 28, 2023 9:57 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट याचिका पर तीन सप्ताह बाद सुनवाई करेगी। इस याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या मामले में जांच के लिए मांग की गई है। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति का गठन कर करवाने की मांग की गई है।

यूपी सरकार से पूछा सवाल, असद एनकाउंटर पर भी मांगी रिपोर्ट

Latest Videos

वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि माफिया ब्रदर्स को लेकर जा रही गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? वहीं यूपी सरकार के द्वारा बताया गया कि मामले में जां को लेकर आयोग का गठन किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में यूपी सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कहा गया कि यह घटना हमने टीवी पर देखी है और दोनों गाड़ी से सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। उनकी परेड क्यों करवाई जा रही थी। वहीं इस बीच जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ के द्वारा झांसी में हुए असद के एनकाउंटर को लेकर भी यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है। असद को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने ढेर किया था। इसके दो दिन बाद ही अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई थी।

याचिका में तमाम एनकाउंटर को लेकर की गई जांच की मांग

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या उस दौरान की गई थी जब दोनों को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल के लिए ले जाया गया था। शीर्ष अदालत के अधिवक्ता विशाल तिवारी ने इस मामले में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में 2017 के बाद से यूपी में हुई तमाम मुठभेड़ों की जांच की मांग भी की गई थी। आपको बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कई सवाल उठ रहे थे। इसी कड़ी में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की गई है।

सीएम योगी बोले- एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, विकास को लेकर तैयार हो रही कार्ययोजना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी