'चलो शॉपिंग करा लाऊं' सालों से मायके में रह रही पत्नी को युवक ने उतारा मौत के घाट, पुलिस से कहा- शव पड़ा है ले आओ

यूपी के बदायूं में एक युवक के द्वारा पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना को अंजाम देकर युवक थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस घटना बाद पुलिस जांच में जुटी है।

बदायूं: घरेलू कलह से परेशान विवाहिता की पति के द्वारा हत्या कर दी गई। विवाहिता दो सालों से मायके में रह रही थी। आरोपी ने अपने 5 साल के बेटे के सामने पत्नी को 2 गोलियां मारी, इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया। पत्नी की हत्या करने के बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों से उसके द्वारा कहा गया कि शव को उठा लाओ।

पत्नी को कपड़े दिलाने का झांसा देकर साथ ले गया था युवक

Latest Videos

वहीं इस घटना के बाद युवक के चारों बच्चे परेशान है और नानी के घर पर हैं। आपको बता दें कि बदायूं के रहने वाले रिजवान का निकाह तकरीबन 10 साल पहले फुरकाना से हुआ था। संभल निवासी फुरकाना से निकाह के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा। इसी के चलते फुरकाना अपने चारों बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार को फुरकाना के रिश्तेदारी में एक निकाह था। इसी के चलते रिजवान भी गुरुवार को दोपहर पत्नी के पास पहुंचा था। रिजवान कुछ देर तक वहां बच्चों के साथ खेलता रहा और इसके बाद पत्नी से बाहर चलने की बात कही। रिजवान ने पत्नी को निकाह में शामिल होने के लिए कपड़े खरीदने का झांसा दिया और साथ में ले गया।

बीच रास्ते में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी

रिजवान पत्नी को लेकर मुजरिया कस्बा पहुंचा जहां 5 साल का बेटा भी उसके साथ में था। इसी बीच उसने मुड़सान गांव के पास में कार रोकी और तमंचे से दो गोलियां पत्नी को मार दी। पत्नी की हत्या किए जाने के बाद युवक सीधे थाने पहुंचा और इस घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी। युवक ने बताया कि वह शव को झाड़ियों में फेंककर आया है। युवक की इस बात को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। वह युवक की बताई हुई जगह पर पहुंचे और शव को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि युवक ने पारिवारिक कलह के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में आगे की पड़ताल की जा रही है।

नशेड़ी युवक का था अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून, बताया- क्यों हुआ था अंदर दाखिल और कैसे हुआ घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde