सार

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून को धब्बों को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया गया कि यह खून उस नशेड़ी युवक का था जो चोरी की नियत से अतीक के दफ्तर में दाखिल हुआ था।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून को लेकर खुलासा सामने आया है। बताया गया कि वह खून नशे के लती युवक का था। चकनिरातुल, खुल्दाबाद निवासी युवक के द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह चोरी की नियत से अतीक के दफ्तर गया था। वहां पर कांच लगने के चलते वह जख्मी हो गया। जख्मी होने के बाद खून को पोछने के लिए वहीं पर मौजूद कपड़े का इस्तेमाल उसके द्वारा किया गया और फिर वह वहां से भाग निकला।

चोरी करने के लिए अतीक के दफ्तर पहुंचा था युवक

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यह घटना 23 अप्रैल की शाम की है। आरोपी युवक नशे का आदी है और वह चोरी करने के लिए अतीक के कार्यालय पहुंचा था। युवक के साथ में उसका दोस्त भी था जो कि बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। अंदर मौजूद शख्स जैसे ही कमरे में गया तो उसे चोट लग गई। आरोपी ने बताया कि वह उसी कमरे में गया जहां से पुलिस को 21 मार्च को असलहा और 73 लाख रुपए बरामद बरामद हुए थे। उसे उम्मीद थी कि वहां से और रुपए मिल जाएंगे। हालांकि वहां अंदर दाखिल होने के दौरान उसे कांच लग गया। इससे उसकी कलाई कट गई और खून बहने लगा।

पहले से पड़ा था चाकू और उस पर गिरा था चोर का खून

घायल होने के बाद युवक भागते हुए किचन के पास पहुंचा और वहां पर उसे कपड़ा मिला। इसी कपड़े से उसने हाथ पोंछा और जब खून बहन बंद नहीं हुआ तो वह वहां से भाग निकला। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी का चालान शांतिभंग में कर दिया गया है। घटना को लेकर आगे की पड़ताल भी की जा रही है। मौके पर खून से सने चाकू को लेकर पुलिस का कहना है कि वहां पर चाकू पहले से पड़ा था और उसी पर शाहरुख का खून गिर गया। आपको बता दें कि अतीक के दफ्तर में खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी और इसी कड़ी में यह खुलासा हुआ है।

अयोध्या: जानिए किस दिन होगी राममंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, तारीख का हुआ ऐलान