सीएम योगी बोले- एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, विकास को लेकर तैयार हो रही कार्ययोजना

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही लखीमपुर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा। विकास को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है।

Contributor Asianet | Published : Apr 28, 2023 9:14 AM IST

लखीमपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के प्रचार के लिए लखीमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील की। यहां पर सीएम योगी के द्वारा भारत माता की जय के नारे के साथ में अपने संबोधन की शुरूआत की गई। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को मैं नमन करता हूं।

लखनऊ और दिल्ली के लिए उपलब्ध रहेगी वायुसेवा

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया गया। वह इसके लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा और यहां की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा। इससे लखीमपुर खीरी से दिल्ली और लखनऊ के लिए वायुसेवा उपलब्ध रहेगी। यहां पर टूरिस्ट आएंगे और होटलों का निर्माण भी होगा। इससे रोजगार के नए अवसर वहां पर उपलब्ध होंगे। सीएम योगी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के विकास को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

गन्ना किसानों की सीएम ने की तारीफ

सीएम योगी ने तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में अन्न उत्पादन की दृष्टि से देखा जाए तो यहां का किसान प्रदेश और देश का पेट भरने का काम करता है। यहां की चीनी मिल की मिठास प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में पहुंचती है। इस बीच उनके द्वारा विपक्ष पर निशाना भी साधा गया। सीएम ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा सरकार यहां विकास करने में पूरी तरह से विफल रही हैं। आज के समय में लखीमपुर खीरी में क्या नहीं है। यहां मेडिकल कॉलेज भी है। ज्ञात हो कि लखीमपुर नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह, सपा से रमा मोहन बाजपेई, भाजपा से बागी डॉ. इरा श्रीवास्तव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी, बसपा से अंजू मिश्रा मैदान में हैं। माना जा रहा है कि भाजपा की जीत की राह में वहां इरा श्रीवास्तव सबसे बड़ी चुनौती हैं। वोट के बंटवारे का खतरा भी यहां पर बना हुआ है।

'चलो शॉपिंग करा लाऊं' सालों से मायके में रह रही पत्नी को युवक ने उतारा मौत के घाट, पुलिस से कहा- शव पड़ा है ले आओ

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत