यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही लखीमपुर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा। विकास को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है।
लखीमपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के प्रचार के लिए लखीमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील की। यहां पर सीएम योगी के द्वारा भारत माता की जय के नारे के साथ में अपने संबोधन की शुरूआत की गई। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को मैं नमन करता हूं।
लखनऊ और दिल्ली के लिए उपलब्ध रहेगी वायुसेवा
सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया गया। वह इसके लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा और यहां की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा। इससे लखीमपुर खीरी से दिल्ली और लखनऊ के लिए वायुसेवा उपलब्ध रहेगी। यहां पर टूरिस्ट आएंगे और होटलों का निर्माण भी होगा। इससे रोजगार के नए अवसर वहां पर उपलब्ध होंगे। सीएम योगी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के विकास को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
गन्ना किसानों की सीएम ने की तारीफ
सीएम योगी ने तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में अन्न उत्पादन की दृष्टि से देखा जाए तो यहां का किसान प्रदेश और देश का पेट भरने का काम करता है। यहां की चीनी मिल की मिठास प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में पहुंचती है। इस बीच उनके द्वारा विपक्ष पर निशाना भी साधा गया। सीएम ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा सरकार यहां विकास करने में पूरी तरह से विफल रही हैं। आज के समय में लखीमपुर खीरी में क्या नहीं है। यहां मेडिकल कॉलेज भी है। ज्ञात हो कि लखीमपुर नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह, सपा से रमा मोहन बाजपेई, भाजपा से बागी डॉ. इरा श्रीवास्तव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी, बसपा से अंजू मिश्रा मैदान में हैं। माना जा रहा है कि भाजपा की जीत की राह में वहां इरा श्रीवास्तव सबसे बड़ी चुनौती हैं। वोट के बंटवारे का खतरा भी यहां पर बना हुआ है।