अमित शाह ने क्यों वाराणसी में बुलाए चार राज्यों के मुख्यमंत्री, जानिए क्या रहीं बड़ी बातें

Published : Jun 24, 2025, 07:28 PM IST
Amit Shah held a meeting in Varanasi

सार

Amit Shah held a Meeting: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में काशी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। महिलाओं, बच्चों के खिलाफ अपराध, बैंकिंग सुविधाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Home Minister Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में काशी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस दैरान भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इससे पहले उत्तराखंड मेजबान था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी। तब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। वहां के सीएम की जगह राज्य के गृह मंत्री बैठक में शामिल हुए थे।

अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक

मध्य क्षेत्र की बैठक को लेकर जो एजेंडा सामने आया है, उसके मुताबिक दो या दो से अधिक राज्यों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी। आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए सलाहकार की भूमिका निभाने वाली इस परिषद की बैठक में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों की जांच में तेजी लाने के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट, हर गांव में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी चर्चा होनी है।

Uttar Pradesh CM tweeted

आपात स्थिति में त्वरित सहायता के साथ ही इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन और सहकारिता व्यवस्था को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होनी है। देश को कुल पांच जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन की एक परिषद बनाई गई है, जिसका प्रावधान राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15 से 22 तक है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने-अपने जोन की परिषद के सदस्य हैं। देश के गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली इन परिषदों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या प्रशासक सदस्य होते हैं।

Chhattisgarh CM tweeted

अमित शाह एक दिन पहले काल भैरव का दर्शन करने पहुंचे

हर जोन परिषद के उपाध्यक्ष हर साल बदलते हैं और राज्यों के मुख्यमंत्री बारी-बारी से परिषद के उपाध्यक्ष बनते हैं। प्रत्येक परिषद में मुख्य सचिव स्तर की एक स्थायी समिति भी होती है। गौरतलब है कि इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही वाराणसी पहुंच गए हैं। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से वे सीधे कालभैरव के दर्शन करने गए। रास्ते में 13 जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष और शंख ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने सभी मेहमानों के लिए ताज होटल में डिनर का आयोजन किया। शाह के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ