मंदिर में झाड़-फूंक करवाते नजर आए अमित शाह, फिर बनारस के चाट का चखा स्वाद

Published : Jun 23, 2025, 10:35 PM IST
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath welcomes Union Home Minister Amit Shah in Lucknow

सार

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे और काल भैरव मंदिर में दर्शन कर झाड़-फूंक करवाई। सीएम योगी भी उनके साथ रहे। कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

UP News in Hindi: अमित शाह वाराणसी में: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद गृह मंत्री अमित शाह काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में दर्शन करने के बाद गृह मंत्री ने प्रांगण में झाड़-फूंक कर बुरी नजर उतरवाई। गृह मंत्री अमित शाह ने काल भैरव मंदिर परिसर में बुरी नजर उतरवाकर सदियों पुरानी परंपरा का पालन किया। इस दौरान अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वे कल होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए काशी पहुंचे हैं।

काल भैरव मंदिर में किए दर्शन

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और चार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह सीएम योगी और चार मुख्यमंत्रियों के साथ काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां काल भैरव के दर्शन करने के बाद अमित शाह ने झाड़-फूंक कराकर बुरी नजर भी उतरवाई। मान्यता है कि काल भैरव जी के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में झाड़-फूंक कराकर बुरी नजर उतारी जाए तो कोई भी बाहरी बाधा आपके पास नहीं आ सकती। काल भैरव के दर्शन करने के बाद अमित शाह बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना की।

अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बड़ी बैठक

अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने बनारस की चाट का स्वाद चखा। वन मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने साथ में बनारसी मिठाई भी खाई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि वह बनारस का स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे।

ये भी पढ़ें- UP: पटना-चंडीगढ़ ट्रेन में लावारिस हालत में मिला 3 दिन का बच्चा, सूटकेस में बंद थी नन्हीं सी जान

ये भी पढ़ें- जनता दर्शन में बच्ची ने लगाई स्कूल में दाखिले की गुहार, CM योगी ने तुरंत दिया आदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी