
Lucknow weather today: लखनऊ में मानसून की दस्तक के बावजूद रविवार, 23 जून को शहरवासियों को ताजगी की फुहारें नसीब नहीं हुईं। दिनभर आसमान में बादलों का डेरा जरूर रहा, लेकिन बारिश ने अपनी झलक नहीं दिखाई। गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को सिर्फ मामूली तापमान गिरावट से ही संतोष करना पड़ा।
दिनभर लखनऊ में आसमान बादलों से ढका रहा। सूरज ने भी कुछ देर तक अपनी झलक दी, लेकिन मौसम में नमी और भारीपन बना रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 27°C दर्ज किया गया। हवा की गति औसतन 10-12 किमी/घंटा रही, लेकिन बारिश की एक बूँद तक नहीं गिरी।
सोमवार, 24 जून को मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदला नजर आ सकता है। IMD के अनुमान के अनुसार, बादलों की घनघोर मौजूदगी, गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। हालांकि, मूसलाधार बारिश की संभावना कम है। अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 28°C के बीच रह सकता है। हवा में नमी 60% से 90% के बीच रहने की संभावना है, जिससे उमसभरी गर्मी और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: आपका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है! जुलाई से घर-घर दस्तक देने आ रहे BLO
मौसम विभाग ने 28 जून के बाद से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लखनऊ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो गर्मी से राहत दिला सकती है।
बादल तो छाए हुए हैं लेकिन कब बरस जाएं कहना मुश्किल है। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए लखनऊ निवासियों को सलाह दी जाती है कि छाता साथ रखें और उमस से बचने के उपाय अपनाएं। हालांकि, राहत की बूंदें कुछ ही दिन में दस्तक दे सकती हैं।
हालांकि मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है, फिर भी बारिश की निरंतरता का इंतजार जारी है। 28 जून के आसपास से मौसम में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल सकता है। तब तक लखनऊ वालों को बादलों के साथ उमस का सामना करना होगा।
यह भी पढ़ें: UP Board Attendance: 1 जुलाई से स्कूलों में लगेगा डिजिटल ताला? अब हर छात्र की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज होगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।