
Amroha ration card scam: मनरेगा घोटाले की गर्मी अभी थमी भी नहीं थी कि अमरोहा के पलौला गांव से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ गया है। इस बार आरोप क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन की सास और ग्राम प्रधान गुले आयशा पर लगा है। आयशा न सिर्फ मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा कर चुकी हैं, बल्कि अब गरीबों के लिए बने बीपीएल राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन उठाने का मामला भी सामने आया है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
ग्राम प्रधान गुले आयशा के पास दो मंजिला आलीशान मकान है, कार और तमाम सुख-सुविधाएं हैं। इसके बावजूद उन्होंने बीपीएल श्रेणी के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड (राशन कार्ड नंबर 212740497129) बनवा रखा है। हैरानी की बात ये है कि इस कार्ड में उनके एमबीबीएस कर रहे बेटे आमिर सुहेल, वकील बेटा मोहम्मद शेखू और बेटी शहबा के नाम भी दर्ज हैं।
कुछ ही दिन पहले गुले आयशा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई को मनरेगा मजदूर दिखाकर सरकारी फंड हड़पा। इस घोटाले में कुल 18 लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें से 8.68 लाख रुपये की रिकवरी भी हो चुकी है।
यह राशन कार्ड वर्ष 2019 में बना था। ई-केवाईसी की प्रक्रिया में भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया गया और डीलर लगातार राशन देता रहा। अफसरों की लापरवाही से यह फर्जीवाड़ा लंबे समय तक चलता रहा। अब जब मामला उजागर हुआ है तो डीएम ने सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा को जांच सौंपी है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 KM की दूरी और बदल जाएगा आपका पूरा रूट! यमुना-KGP एक्सप्रेसवे इंटरचेंज से जुड़ी बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।