शमी की बहन की सास का फर्जीवाड़ा: जिसके पास करोड़ों की संपत्ति, वही गरीबों का राशन खा गई!

Published : Apr 09, 2025, 10:03 AM IST
amroha mgnrega scam bpl ration card fraud mohammad shami family news

सार

Mohammad Shami sister’s mother-in-law scam : अमरोहा में क्रिकेटर शमी की रिश्तेदार पर राशन कार्ड घोटाला! आलीशान घर होते हुए भी मुफ्त राशन उठाया। जांच के आदेश जारी।

Amroha ration card scam: मनरेगा घोटाले की गर्मी अभी थमी भी नहीं थी कि अमरोहा के पलौला गांव से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ गया है। इस बार आरोप क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन की सास और ग्राम प्रधान गुले आयशा पर लगा है। आयशा न सिर्फ मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा कर चुकी हैं, बल्कि अब गरीबों के लिए बने बीपीएल राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन उठाने का मामला भी सामने आया है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

BPL कार्डधारक बनीं ग्राम प्रधान, करोड़ों की संपत्ति फिर भी मुफ्त राशन!

ग्राम प्रधान गुले आयशा के पास दो मंजिला आलीशान मकान है, कार और तमाम सुख-सुविधाएं हैं। इसके बावजूद उन्होंने बीपीएल श्रेणी के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड (राशन कार्ड नंबर 212740497129) बनवा रखा है। हैरानी की बात ये है कि इस कार्ड में उनके एमबीबीएस कर रहे बेटे आमिर सुहेल, वकील बेटा मोहम्मद शेखू और बेटी शहबा के नाम भी दर्ज हैं।

शमी की बहन के नाम पर फर्जी मजदूरी, अब फ्री राशन भी हड़पा

कुछ ही दिन पहले गुले आयशा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई को मनरेगा मजदूर दिखाकर सरकारी फंड हड़पा। इस घोटाले में कुल 18 लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें से 8.68 लाख रुपये की रिकवरी भी हो चुकी है।

ई-केवाईसी में भी नहीं हुआ खुलासा, अधिकारी और डीलर दोनों लापरवाह

यह राशन कार्ड वर्ष 2019 में बना था। ई-केवाईसी की प्रक्रिया में भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया गया और डीलर लगातार राशन देता रहा। अफसरों की लापरवाही से यह फर्जीवाड़ा लंबे समय तक चलता रहा। अब जब मामला उजागर हुआ है तो डीएम ने सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 KM की दूरी और बदल जाएगा आपका पूरा रूट! यमुना-KGP एक्सप्रेसवे इंटरचेंज से जुड़ी बड़ी खबर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक