अमरोहा : चाऊमीन-मोमोस का शौक बना जानलेवा, 16 साल की छात्रा की दर्दनाक मौत

Published : Dec 23, 2025, 02:03 PM IST
amroha student death fast food side effects

सार

अमरोहा में फास्ट फूड खाने की आदत 11वीं की छात्रा की मौत का कारण बन गई। चाऊमीन, मैगी और पिज्जा के अत्यधिक सेवन से आंतों में छेद हो गया। इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में छात्रा की मौत से परिवार और इलाके में शोक।

अमरोहा। चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसे फास्ट फूड का बढ़ता चलन अब जानलेवा साबित होने लगा है। अमरोहा में फास्ट फूड खाने की आदत 11वीं कक्षा की एक होनहार छात्रा की मौत की वजह बन गई। ज्यादा फास्ट फूड के सेवन से छात्रा की आंतों में छेद हो गया, जिसके बाद इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में उसकी मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

मृतक छात्रा अहाना (16) अमरोहा नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मंसूर खान की बेटी थी। परिवार में मां सारा खान, एक बेटा और दो बेटियां हैं। अहाना सबसे छोटी बेटी थी और शहर के हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। पढ़ाई में होशियार अहाना के अचानक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

फास्ट फूड की आदत ने बिगाड़ी सेहत

परिजनों के अनुसार अहाना को फास्ट फूड खाने की लत थी। घरवालों के मना करने के बावजूद वह अक्सर चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर खाती रहती थी। सितंबर माह से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और पेट में तेज दर्द रहने लगा। शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य दर्द समझा, लेकिन हालत लगातार गंभीर होती चली गई।

30 नवंबर को परिजन अहाना को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक फास्ट फूड खाने की वजह से उसकी आंतें आपस में चिपक गई थीं और उनमें छेद हो गया था। इसके बाद तुरंत ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा। करीब 10 दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई, लेकिन शरीर लगातार कमजोर होता चला गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में महिलाओं के लिए खुशखबरी, CM योगी ने खोला खजाना...दिए 535 करोड़

एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत

चार दिन पहले अचानक तबीयत फिर बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली एम्स लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ और वह चलने-फिरने भी लगी थी। लेकिन रविवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने बताई फास्ट फूड को वजह

अहाना के मामा गुलजार खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि डॉक्टरों ने आंतों के खराब होने की मुख्य वजह फास्ट फूड को ही बताया है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और माता-पिता गहरे सदमे में हैं।

यह मामला सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि फास्ट फूड की बढ़ती लत और बच्चों की सेहत पर उसके खतरनाक असर को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार जंक फूड का सेवन पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, जिसका नतीजा जानलेवा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सेमिनार, लग्जरी गाड़ियां और अंदरखाने 3000 करोड़ की ठगी: कन्हैया गुलाटी की पूरी कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

किसान सम्मान दिवस पर बोले CM योगी- 'किसान की ताकत से समृद्ध हो रहा यूपी'
किसान सम्मान दिवस: चौधरी चरण सिंह जयंती पर CM योगी ने प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित