
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सम्मानित करते हुए कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने 25 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे किसानों को आधुनिक कृषि संसाधनों से जोड़ा जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्न किसानों को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की-
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न फसलों में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को पुरस्कार प्रदान किए गए-
इन सभी किसानों को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में महिला किसान और एफपीओ को भी सम्मानित किया गया-
कृषि नवाचार और शोध के क्षेत्र में योगदान देने वालों को भी सम्मान दिया गया-
किसान सम्मान दिवस के माध्यम से योगी सरकार ने चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना और कृषि को आत्मनिर्भर बनाना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।