केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, कहा- विडियो को रीट्वीट नहीं करना चाहिए था

Published : Feb 27, 2024, 01:54 PM IST
kejriwal

सार

अरविंद केजरीवाल को इतनी जल्दी माफी नहीं मिलने वाली है। बीजेपी आईटी सेल से  जुड़े मामले में केजरीवाल की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। ऐसे में अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और गलती मानी है। 

नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अरविंद केजरीवाल बीजेपी आईटी सेल से जुड़े मानहानि मामले में बुरी तरह से फंस गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोज केजरीवाल की ओर से बयान दिया गया कि कथित अपमानजनक वीडियो पर रीट्वीट कर उन्होंने गलती की है।

11 मार्च तक ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पर रोक
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मामले में के हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को पहले ही खारिज कर दी थी। ऐसे में अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 मार्च ट्रायल कोर्ट में इसकी सुनवाई पर रोक लगा दी है।

पढ़ें 'केवल मेरा दिल जानता है...', आखिर किस बात के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को चाहिए नोबेल प्राइज, जानें

हाईकोर्ट में केस रद्द करनी की थी याचिका
हाईकोर्ट में केजरीवाल क की तरफ से केस को रद्द किए जाने की याचिका दायर की थी लेकिन इसे पहले ही लोगों ने पूरा कर लिया था। हालांकि अभी केस रद्द नहीं किा गया है।

ये था मामला
वर्ष 2018 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यूट्यूबर ध्रुव राठी काए एक वीडियो केजरीवाल ने बिना चेक किए ही डाल दिया था। इसके बाद आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी के फाउंडर विकास संकृत्यान ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि केजरीवाल ने बिना तथ्यों की जांच किए वीडियो शेयर किया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र