न अतीक को मिली इजाजत न शाइस्ता ने आखिरी बार देखा बेटे का चेहरा, दादा-दादी की कब्र के पास दफन किया गया असद का शव

झांसी में एनकाउंटर में मारे गए असद के शव को शनिवार को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। उसके जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक की ओर से याचिका दाखिल की गई है। हालांकि अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो सका। 

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद का शव लेने के लिए उसके फूफा पहुंचे थे। देर रात शव को झांसी से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। असद का शव कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दादा-दादी की कब्र के पास ही दफन किया गया। 

अतीक के बेटे ने भी लगाई अर्जी

Latest Videos

असद के शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। कब्रिस्तान में सिर्फ परिजनों को ही इजाजत दी गई थी। ज्ञात हो कि असद के जनाजे में शामिल होने के लिए माफिया अतीक अहमद की ओर से अर्जी दी गई थी। हालांंकि अर्जी पर सुनवाई से पहले ही असद के शव को दफन कर दिया गया। अतीक के साथ ही माफिया के एक और बेटे की ओर से अपील की गई थी कि उसे भाई के अंतिम दर्शन की इजाजत दी जाए। हालांकि असद के शव को जिस दौरान सुपुर्द ए खाक किया गया उस समय उसके पास माता-पिता या भाई कोई भी नहीं था। 

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की टीम

गौरतलब है कि असद और गुलाम का एनकाउंटर पुलिस ने गुरुवार को किया था। गुरुवार और शुक्रवार देर शाम तक असद और गुलाम का शव लेने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा था। इसके बाद असद के फूफा झांसी पहुंचे और पुलिस ने उन्हें शव सुपुर्द किया। इस बीच उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जाएगी। वहीं फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर भी यह आशंका जताई जा रही थी कि वह असद के जनाजे में शामिल हो सकती है। इसको लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट थी। हालांकि शाइस्ता वहां पर नहीं पहुंची। 

बिगड़ी माफिया अतीक की तबियत, ले जाया गया अस्पताल

माफिया अतीक अहमद की तबियत शनिवार को बिगड़ गई। पुलिस कस्टडी में तबियत बिगड़ने के बाद माफिया को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से माफिया काफी परेशान है। 

असद के एनकाउंटर पर डिंपल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में उड़ रही लोकतंत्र की धज्जियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह