असद के एनकाउंटर पर डिंपल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में उड़ रही लोकतंत्र की धज्जियां

Published : Apr 14, 2023, 06:13 PM IST
Dimple Yadav

सार

यूपी में गुरुवार को हुए असद के एनकाउंटर पर डिंपल यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी पहुंची समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा कि यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इतना ही नहीं सरकार मनमानी पर उतारू है और जनता यह सब शांति से देख रही है लेकिन बहुत जल्द ही इसका जवाब भी देगी।

राज्य में जारी है फेक एनकाउंटर

दरअसल सांसद डिंपल यादव डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के मोहल्ला छपट्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर किए जा रहे हैं, जो न्याय संगत नहीं है। आगे कहती है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, इस वजह से नियम के साथ-साथ कानून से चलता है। लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में जनता जवाब देगी। हालांकि चुनाव के सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसके बाद वह सैफई वापस लौट गईं।

चार अपराधियों का हो चुका है एनकाउंटर

आपको बता दें कि बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जिसमें पता चला कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान गोलियां चलाते हुए नजर आए। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम ने बम बरसाए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अब तक चार अपराधियों का एनकाउंटर कर चुकी है। गुरुवार को पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटा असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। इसी पर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है।

बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में खेला मुस्लिम कार्ड, पार्टी ने मेयर पद के लिए दिया इन्हें टिकट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए