महराजगंज: पुआल में जल रहा था युवती का शव, हत्या के बाद सबूत मिटाने की हुई कोशिश

यूपी के महराजगंज में पुआल में एक युवती का शव जलता हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया जा रहा था। मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।

महराजगंज: घुघली थाना इलाके के विशुनपुर गबडुआ गांव में नहर के किनारे शुक्रवार की सुबह पुआल के ढेर से एक युवती का शव बरामद किया गया। सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने जब शव को देखा तो वह हैरान रह गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को एकांत में लाकर जला दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

धुआं और दुर्गंध आने पर पास पहुंचे लोगों ने देखा शव

Latest Videos

फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तमाम सबूतों को इकट्ठा किया। आपको बता दें कि विशुनपुर गडबुआ गांव के पास ही शहीद स्मारक से दक्षिण दिशा में तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर गांव के ही शंभू चौधरी ने पुआल रखी थी। शुक्रवार की सुबह उस ओर गांव के ही कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे। उधर जाने पर कुछ जली हुई पुआल और धुएं की दुर्गंध आने पर लोगों ने करीब जाकर देखा। पास जाने पर राख के बीच में युवती का जला हुआ शव भी मिला। शव को देखते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

घटना के खुलासे के लिए लगाई गई कई टीम

घटना को लेकर लोगों के द्वारा पुलिस की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बीच घुघली थाना प्रभारी नीरज राय, सीओ सदर अनुज सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी वहां पहुंचे और घटना का जल्द खुलासा करने के लिए निर्देश दिए गए। मृतका की शिनाख्त को लेकर पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ का कहना है कि जल्द ही एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से घटना का खुलासा किया जाएगा।

फिर एक बार सामने आई राजा भैया के परिवार की कलह, पिता राजा उदय प्रताप ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts