शूटर गुलाम का शव नहीं लेगा उसका परिवार, मां ने कहा- यूपी एसटीएफ ने जो किया वो ठीक

Published : Apr 14, 2023, 02:15 PM IST
gulam family

सार

झांसी में एनकाउंटर के दौरान असद के साथ मारे गए गुलाम के परिवार ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया है। गुलाम की मां ने कहा कि पुलिस ने जो भी किया वह ठीक है।

प्रयागराज: असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए गुलाम हसन का शव उसके घरवाले नहीं लेंगे। गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा कि उनका भाई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। उसने परिवार की छवि को मिट्टी में मिलाने का काम किया है और इसी के चलते हम लोग उसका शव नहीं लेंगे।

गुलाम की मां ने बेटे का शव लेने से किया इंकार

गुलाम की मां खुशनुदा का कहना है कि जो भी लोग बुरा काम करते हैं वह जिंदगी भर याद रखेंगे। उनके हिसाब से यूपी एसटीएफ ने जो भी किया वह सही किया। गुलाम की मां ने कहा, तुमने (बेटे गुलाम) ने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर आया तो हम उसे गलत कैसे कहें? मैं उसका शव नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का बेटे पर हक है यदि वह शव को लेती है तो मैं उसको मना नहीं करूंगी। मैं अपनी जिम्मेदारी लेती हूं कि हम शव नहीं लेंगे।

गुलाम ने हत्याकांड में चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

गौतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर किया था। गुलाम उमेश पाल की हत्या के दौरान पास में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर खड़े होकर सामान खरीदने का नाटक कर रहा था और जैसे ही उमेश घर के पास पहुंचता है तो वह ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर देता है। बीते दिनों गुलाम के रसूलाबाद स्थित घर को पुलिस और पीडीए की टीम के द्वारा जमींदोज किया गया था। आपको बता दें कि गुरुवार को असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ था और उसके बाद शुक्रवार दोपहर तक दोनों का शव लेने के लिए कोई भी झांसी नहीं पहुंचा था। इस बीच प्रयागराज में असद की कब्र को खोदने का काम किया जा रहा था। हालांकि गुलाम के परिवार के लोगों ने साफ कह दिया कि वह शव को नहीं लेंगे।

आंबेडकर जयंती से पहले माहौल बिगाड़ने का हुआ प्रयास, हाथरस में तीन जगह क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ