सार

हाथरस में आंबेडकर जयंती से पहले माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई जगहों पर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लिया।

हाथरस: आंबेडकर जयंती से पहले जनपद में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। यहां बाबा साहब की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। इस बीच तीनों स्थानों पर प्रतिमाओं को बदलवाया गया। चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में अराजक तत्वों के द्वारा आंबेडकर जयंती से पहले ही माहौल को बिगाड़ने की साजिश की गई।

अराजक तत्वों के द्वारा विवाद के बाद की गई फायरिंग

जयंती से पहले गांव में मेला लगा हुआ था। लोगों ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 12 बजे दूसरे गांव के कुछ युवक मेले में झगड़ा करने लगे। इस दौरान वह पास में पार्क में चले गए और बाबा साहब की प्रतिमा को उनके द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि उन्हें पकड़ने के लिए जब प्रयास किया गया तो अराजक तत्वों के द्वारा फायरिंग भी शुरू कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और माहौल को संभाला गया। इस बीच पार्क में नई प्रतिमा की स्थापना भी करवाई गई।

पुलिस ने सूझबूझ से लोगों को करवाया शांत

वहीं हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव में भी देर रात अराजक तत्वों के द्वारा आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनपने लगा। पुलिस की सूझबूझ के बाद सभी लोगों को शांत करवाया गया। जबकि तीसरी घटना हाथरसगेट के कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर से सामने आई। वहां पर भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस प्रशासन में मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को बदलवाया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि माहौल को बिगाड़ने के लिए ही इस तरह की साजिश की गई है। एक साथ कई झगहों पर इस तरह से प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करना दर्शाता है कि इसको लेकर पहले से ही प्लानिंग की गई थी। हालांकि पुलिस इन तमाम मामलों में जांच में जुटी हुई है। 

असद को छिपाने के लिए माफिया अतीक अहमद ने अबू सलेम से मांगी थी मदद, दिल्ली के राजनेता का नाम भी आ रहा सामने